Best android app store list Hindi 2020:- दोस्तों आज हम आप सभी को ऐसे top 5 App store के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप अपने मोबाइल के Apps Install कर सकते हैं. वैसे आप सभी एंड्राइड अप्प Playstore से install करते हैं. और iOS app Appstore से इनस्टॉल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं की इन दोनों के अलावे ऐसे बहुत सारे App store हैं जिनके मदद से आप अपने एंड्राइड के लिए अप्प इनस्टॉल कर सकते हैं. तो आज के इस पोस्ट में आप एंड्राइड Top App store list के बारे में जानेगे. देर न करते हुए तो चलिए शुरू करते हैं.
Android App store list Hindi
आज कल एंड्राइड App install करना बहुत ही आसान हो गया है, इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल के पोपुलर store, Playstore को open करना होता हैं. लेकिन कभी गलती से आपका Google Playstore uninstall हो जाये तो आप क्या करेंगे. इसके लिए आपको किसी third पार्टी App store का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसलिए इस पोस्ट को आप सभी के लिए लिखा गया है, ताकि आप सबको एंड्राइड के लिए App store list के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकें.
Google Playstore
अब इस App store को कौन नहीं जनता हैं. लगभग एंड्राइड के सभी यूजर के पास Google Playstore जरुर होगा. क्योकि Google Playstore, गूगल का अपना प्रोडक्ट हैं. इसलिए इसको Android App store के लिस्ट में सबसे एक नंबर पर रखा गया हैं. ये लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही मौजूद रहता है. Google Playstore की मदद से आप किस भी अप्प को अपने मोबाइल में download कर सकते हैं.
Google Playstore के Features
1. ये गूगल द्वारा बनाया गया एक एंड्राइड Store हैं. ये बिलकुल Free हैं.
2. ये एंड्राइड operating system के लिए official App store की तरह काम करता हैं.
3. Google Play डिजिटल मीडिया स्टोर के रूप में काम करता हैं. इसमें music, books, movies, और TV program पेश करता हैं.
4. Google Playstore को 6 march 2012 को लॉन्च किया गया था.
5. Google Play में Google Play Books, Google Play Games, Google Play Movies और TV and Google Play Music इत्यादि सेवाएँ उपलब्ध हैं.
6. यहाँ free और Premium दोनों प्रकार के Apps मिल जाते है.
Playstore के Category
- Entertainment
- Apps
- Movie
- Music
- Books & Devices
- Software डाउनलोड करने के लिए website
ये है गूगल Playstore की कुछ जानकारी. और इसको पहले Android market के नाम से भी जाना जाता है अब दुसरे best Android app stores के बारे में बात करते हैं.
Amazon Appstore
Amazon Appstore, यह गूगल playstore का Alternative App है. यहाँ से भी आप एंड्राइड के लिए App डाउनलोड कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं. इसमें किसी भी अप्प को फ़िल्टर करके देता हैं. Amazon एक शानदार Appstore हैं. बिना किसी भी त्रुटी के कोई भी एंड्राइड अप्प को इनस्टॉल कर सकता हैं. और ये दुसरे Appstore से ज्यादा famous हैं. Windows 10 में Auto Update कैसे बंद करे.
Galaxy store
galaxy store भी Best एंड्राइड App store के list में अपना स्थान बना चूका हैं. इसमें भी आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए latest app download कर सकते हैं. लेकिन एक बात इसका अच्छा नही की ये सभी यूजर के लिए नही हैं. ये सिर्फ samsung मोबाइल वालो के लिए ही है . जिससे ये Galaxy App store, दुसरे Best एंड्राइड App store के थोडा पीछे हो गया हैं.
APKPure
APKPure भी एक third Party एंड्राइड App store है, और यहाँ से एंड्राइड के लिए किसी भी app को डाउनलोड कर सकते हैं. playstore का सारा App यहाँ से भी install कर सकते हैं. APKPure सभी लेटेस्ट अप्प का संग्रह हैं. इसमें आपको editor choice apps भी मिल जाते हैं. इसलिए इसको भी गूगल alternative Android app stores के अंतर्गत रखा गया हैं.
Aptoide
Aptoide एक third Party एंड्राइड App store है, इसकी भी मदद से एंड्राइड के लिए App install किया जा सकता हैं. यहाँ आपको एंड्राइड App , पोपुलर अप्प के लिस्ट मिल जाते है. इस अप्प का इस्तेमाल आप emergency में ही कर सकते है. क्योकि इसका इंटरफ़ेस ज्यादा आकर्षक नही हैं. लेकिन ये भी गूगल alternative Android app stores के लिस्ट में आ जाता हैं.
ये थे कुछ ऐसे Android App store list जो आप सभी के लिए उपयोगी तो ही सकती हैं. इसलिए हिंदी में appstore के बारे में बताया गया है ताकि आप इसे समझ सकें. दोस्तों अगर ये हेल्पफुल है तो अपने दोस्तों में इस पोस्ट को share जरुर करे.