check my internet speed google speedtest in Hindi 2020| internet speed kaise check kare):- आपको पता हैं की आपकी internet speed क्या हैं. ये speed test हरेक चीज से जुड़ा हुआ हैं. लेकिन आप को बता दे यहाँ हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन Internet speed tester के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने mobile के speedtest के साथ- साथ अपने mobile की ping के बारे में भी जा सकेंगे. और साथ आपको 4g speed test और 5g speed test के बारे में भी बताऊंगा. अगर आप भी Internet speed tester और साथ में mobile और computer में आप अपने 4g internet speedtest कर सकते हैं.

Speed test क्या है (Speed Test Kya hai)
Speed का मतलब होता हैं “गति ” और Test का मतलब “परिक्षण ” ठीक हैं. लेकिन speed test का मतलब हो गया “गति परीक्षण”. मतलब किसी भी वस्तु के गति को मापना हैं.
वैसे आप किसी भी चीज की speed test कर सकते हैं. जैसे- machine, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, दौड़ने की गति , bike speed, कार speed , इत्यदि चीजो के speed को आप आसानी से check कर सकते हैं. और अलग अगल वस्तुओ के लिए अलग अलग मापक यंत्र होते हैं.
लेकिन अगर हम बात करे आपके internet speed test करने की तो आप अपने mobile के internet speed kaise check करेंगे. [ how to check internet speed] वो भी mobile और pc दोनों के लिए तो चलिए देखते है सब कुछ डिटेल में .
How to check my internet speed On Goolge (kaise check kare)
इस टॉपिक से related कुछ और भी question आपके दिमाग में आ रहा होगा. जो इस प्रकार हैं. What is my internet speed हिंदी में, internet speed क्या हैं. internet speed कैसे check करे. दोस्तों ऐसे question के answer आपको यहाँ निचे आपको दिए गये है. बस निचे पढ़ते रहिये और आपको ऐसे online internet speed tester वेबसाइट और apps दोनों बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से अपने mobile के internet speed test या check कर सकते हैं.
Internet speed speed check करने के लिए आपको अपने mobile या कंप्यूट में निचे, दिए steps को फॉलो करना है उसके बाद internet speedtest रिजल्ट सबकुछ मिल जायेगे.
- google में जाए
- speedtest search करें.
- उसके बाद speedtest.net वेबसाइट पर क्लिक करे.
- Go बटन पर क्लिक करे. इसपर क्लिक करते है आपको आपके internet की speed की बताने लगेया. और साथ में आपको ping, download speed और upload speed भी दिखायेगा. साथ में आपके mobile sim का details भी दिखायेगा.
speed test note:- दोस्तों आप इस वेबसाइट का use अपने mobile और कंप्यूटर दोनों में कर सकते हैं. रिजल्ट आपको एक ही मिलेगा. अब बात करते है दुसरे online internet speed tester websites की .
Online internet speed tester websites
बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जहां से आप अपने mobile और कंप्यूटर में आसानी से online internet speedtes कर सकते हैं. उन speed tester websites लिस्ट निचे दिए गये हैं.
Note:- दोस्तों वैसे तो internet speed tester websites और apps बहुत सारे है और सभी पर आपको रिजल्ट अलग अलग देखन को मिल सकते हैं. लेकिन निचे दिए वेबसाइट और apps आपको काफी हद तक internet speed की सही information देगा.
speedtest.net
ये वेबसाइट generally ookla company का हैं. speedtest.net से आसानी से अपने mobile और कंप्यूटर में अपने speedtest कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना होगा. या गूगल में सर्च करना होगा. जैसे ऊपर में बताया गया है. ookla क्या है इसके बारे में जानने के लिए लिंक फॉलो करे.
speedtest.net में internet downoding speed , uploading speed , ping देख सकते हैं. और यह सब कुछ mbps speedtest भी आसानी से करता है.इसका अप्प भी playstore और Appstore दोनों पर मौजूद हैं. और दोस्तों अगर आप भी अपने IQ test देना चाहते हैं. तो लिंक पर क्लिक करके पूरा details पढ़ सकते हैं.
fast.com
fast.com एक वेबसाइट है. और यहाँ से आपको आपके mobile के internet mobile speed बिलकुल स्टिक मिल जाता हैं.
इसके लिए आपको इस वेबसाइट को अपने mobile या कंप्यूटर मे खोल देना हैं. ये automatic आपके internet speed test कर सकते हैं. और निचे download speed और upload speed दिखा देता है. तो आप इसका भी use कर सकते हैं.
और अगर आप speed meter google में सर्च करेंगे तो आपको fast.com वेबसाइट ही एक number पर मिलेगा. और आप Fast speed tester App playstore और Appstore पर भी पा सकते हैं.
speakeasy.net
इस वेबसाइट को आप सीधा कॉपी करके या लिंक फॉलो करके जा सकते हैं. नही तो आप Speakeasy Speed Test भी google में सर्च कर सकते हैं.
यहाँ आपको start test पर क्लिक करना होगा. और आपको download speed mbps और upload speed इन mbps में दिखायेगा और साथ में आप जितनी बार speakeasy.net से internet speed check करेंगे उतनी बार history दिखायेगा.
open speed test
openspeedtest.com की वेबसाइट की बात करूँ तो ये आपको आपके internet connection speed के बारे में इतना ज्यादा information देती हैं. की आपका अपने internet के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल जायेगा.
इस वेबसाइट पर जाते ही HTML5 Internet Speed Test. no Flash or Java जैसी हैडिंग दिखेगा और उसके निचे बड़ा सा playbutton पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके online internet speed check होने लगेगा थोड़ी देर बाद आपको download speed , upload speed ,ping और jitter test करेगा. फिर निचे दिए गये इमेज की तरह आपको भी आपके internet speed दिखायेगा.
speedcheck.org
speedcheck.org वेबसाइट में internet speed check करने के लिए कुछ नही करना है बस आको इस वेबसाइट पर जाना है और start test पर क्लिक कर देना है.आपको कुछ देर बाद ping, download speed और upload speed, ip Address, sim information इत्यादि details के साथ मिल जाते है. जैसा निचे इमेज में दिखाया गया है.
आपका internet किस sim कम्पनी से चल रहा है और आपका internet ip address क्या हैं. Playstore
Broadband speed checker/test
आगर आपको broadband speed check या test करना है आपको इसके लिए किसी दुसरे source पर जाने की जरूरत नही है आप ऊपर के दिए गये my internet speed website tester से आप broadband speed check कर सकते है और आपको ब्रॉडबैंड की net speed ookla से देखने को मिलते हैं.
Read more
- PFMS Kya Hai | PFMS Scholarships | PFMS Login payemt status
- Buzzfeed kya hai Buzzfeed quizzes Review
- FCS क्या है UP New Ration Card List 2020 कैसे देखे
तो दोस्तों कैसे लगी ये हमारी Check my Internet speed Tester website Apps 2020 कमेंट में जरुर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. और hindisoftonic.in के विडियो देखने के लिए Youtube, instagram , twitter , tiktok पर visit करे और फॉलो भी करे वहां आपको लाइव विडियो के updates मिलते रहेंगे.
धन्यवाद!!!!