Durga Pooja Mantra in Sanskrit (संस्कृत में दुर्गा पूजा मंत्र)
यहाँ आपको संस्कृत में दुर्गा पूजा मंत्र दिया है जिसे आप माँ दुर्गा की पूरा कर सकते हैं. और उनके मन्त्र उच्च्चारण कर आराधना कर सकते हैं.
दुर्गा पूजा मंत्र संस्कृत भाषा में क्या है ?
या देवी सर्वभूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।
इन्द्रियाणामधिष्ठात्री भूतानां चाखिलेषुया ।
भुतेषु सततं तस्यै व्याप्त्यै व्याप्त्यै देव्यै नमो नमः ॥
चित्तिरूपेण या कृत्समेतद्व्याप्य स्थिता जगत् ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।