
आज के इस पोस्ट में आपको Fancode App के बारे में बताएँगे, क्योकि Fancode की मदद से आप Live Crickets Match देख सकते हैं. यहाँ आपको अलग अलग Sports Live देखने को मिलता हैं. अगर आप भी Cricket देखने और Sport में इंटरेस्ट रखते है, तो ये Application आपके लिए हैं इसे आप Download करे सकते हैं. लेकिन उससे पहले Fancode App के बारे में जानकारी पढ़े.
Fancode App क्या है – What Is Fancode App in Hindi
Table of Contents
Fancode भारत का प्रमुख डिजिटल स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन (India’s Premier Digital Sports Destination ) है. जो सभी Fans को Content, Community And Commerce की अलग अनुभव शेयर करता हैं.
Fancode को मार्च 2019 में खेल उद्योग के दिग्गज Yannick Colaco और Prasana Krishnan द्वारा खोजा (Found) किया गया हैं
Fancode की अपने Fans और यूजर को Live Streaming, Sports Fan Merchandise (Fancode Shop), Fast Interactive Live Match Scores, In-Depth Live Commentary, Fantasy Sports Data and Statistics (Fantasy Research Hub), Expert Fantasy Tips, Sports Updates और बहुत कुछ प्रदान कराता हैं.
Fancode वेबसाइट और Application के माध्यम से अपने Services को प्रदान करती हैं. Fancode App Android और iOS दोनों Devices के लिए उपलब्ध हैं. इसको आप Download कर सकते हैं.
Big Cash App Old Version Apk Download : How To Download It
Fancode App Download : How To Download for Android, iOS & Pc/Laptop
Fancode App एक Sports वाला Application हैं. जिसे Sporta Technologies Private Limited द्वारा Playstore और Appstore पर Publish किया गया हैं. इस App का इस्तेमाल कर आप Sports News & Stream Matches को Live देख सकते है.
एप्लीकेशन को तकरीबन 1 Crore+ लोगो द्वारा Download किया जा चूका हैं. आपकोIndia Vs England, New Zealand Vs Australia, PAK Vs SA, Super50 Cup, Bundesliga, English Premier League, La Liga, Indian Super League, NFL, NBA और अधिक LIVE Scores प्रदान करती हैं.
आइये अब आपको फैनकोड ऐप डाउनलोड की प्रकिया को बाते है यहाँ आप Fancode App Android, iOS और Pc में आसानी से Download कर सकते है.
Fancode App Download for Android
- सबसे पहले Mobile में Google Playstore खोले. या Link पर क्लिक करें.
- उसके बादFancode App डाउनलोड सर्च करें.
- आपके सामने ये Application आएगा इसे Install करिए.
- Fancode App Open करे Login होकर Application को इस्तेमाल करें.
Fancode App Download For iOS
- इसके लिए आपको Appstore पर जाना हैं.
- और वहां से Fancode App सर्च करना हैं.
- Install करने के बाद Open करे Login होकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Fancode App Download for Pc Or Laptop
Fancode App PC में Download करने के लिए आपको एंड्राइड Emulator की आवश्यकता पड़ता हैं. तो निचे के Steps को ध्यान से पढ़िए.
- सबसे पहले Pc या Laptop में Bluestack Download और Install करें.
- उसके बाद Bluestack Open करें. और उसमे अपने गूगल अकाउंट से Login करें.
- और तब आपको Playstore दिखेगा वहां से Fancode App डाउनलोड करके Install करे.
- Bluestack की मदद से आपFancode App Download Pc /Laptop में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Fan Code Apk Download
आइए आपको बताते है की आप Fan Code Apk Download कैसे करेंगे. क्योकि कुछ लोग Apk File इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
- आपको गूगल में जाने के बाद Fan Code Apk Download सर्च करना हैं.
- वहां आपको Apk Download करने की वेबसाइट मिला.
- वहां से आपFancode Apk Download कर सकते हैं. या दिए गए Download Link Follow कर सकते हैं.
<<Download >>
आशा करते है आपको ये जानकारी Fancode App Download for Android, iOS & Pc/Laptop समझ आया होगा. आप इसको अपने mobile और कंप्यूटर में आसानी से इस्तेमाल कर सके हैं.
Gehana Vasisth App Playstore Download Apk For Pc/ Laptop Hindisoftonic