Fauji Mobile Game जो की ncore Games द्वारा बनाया गया हैं. अंतत: 26 जनवरी को Fauji Game Launch हो गया. बहुत इन्तेजार के बाद Indian Battle Royale Game Fau-G इन्टरनेट पर Release हो गया हैं. और इसका Pre-Registration भी Playstore पर Available करा दिया गया हैं.
Fauji Game Ncore Games के मालिके विशाल गोंडल और उनके Team के द्वारा इस Game को Indian Army पर आधारित बनाया हैं. Fau-G का पूरा नाम Fearless And United Guards हैं. अगर आप भी Fauji Indian Game खेलना चाहते है तो आसानी से Download कर सकते हैं. आपको यहाँ Faug Game News का अपडेट दिए जाते हैं.
Fauji Game Download Kaise Kare / Fau-G गेम डाउनलोड कैसे करें
जैसा आपको पता है की Fauji Game Release 26 January 2021 को किया गया हैं. और इसका Pre-Registration Download Link Apkpure , Playstore , Appstore और Pc के लिए उपलब्ध होगा.
इस Article के माध्यम से आप Fauji Game Download, Fau-G Apk Download और Faug Game Download Apk के बारे में एक नजर डालेंगे. तो निचे के Paragraphs और दिए गए Faug Game Download Link को फोलो जरुर करें.
Faug Game Download Apk Android
यहाँ दिए गए Steps की मदद से Faug Game Apk Android में आसानी से Download किया जा सकता हैं.
1. अपने एंड्राइड Mobile में Playstore Open करें.
2. उसके बाद Faug Game सर्च करिए.
3. उसके बाद आपको “Fau-G: Fearless And United Guards ” देखने को मिलेगा. उसके निचे “Studio Ncore Pvt. Ltd.” लिखा रहेगा.
4. उसपर क्लिक कर और Install बटन पर Click करे. उसके बाद Fauji Game Mobile में Download और Install हो जायेगा.

Faug Game Download होने के बाद आपको Login कर Game खेलना है.. इस Article में Faug Login होने का प्रक्रिया बताया गया हैं.
Faug Game Download Apk Apkpure
Apkpure भी Playstore Alternative वेबसाइट हैं. जहाँ से आप Faug Game Apk Download कर Install कर सकते हैं.
1. सबसे पहले आपको Apkpure Website पर जाना है.
2. वहाँ Faug Game Apk सर्च करना है.
3. आपको Fauji गेम देखने को मिलेगा. आप दिए गए Download Link को फॉलो कर सकते है.
4. उसके बाद आपको Fauji Game Download कर लेना हैं और Download हो जाने के बाद Install कर लेना हैं.
Fauji Game Login Kaise Kare[Faug Game Login Process]
Fauji Game में Login करने के लिए 3 Option मिलेगा. अपने हिसाब से Faug Login Process का चुनाव कर सकते हैं.
1. Guest User
2. Facebook
3. Google
यूजर अपने सुविधापूर्वक तीनो में से किसी एक की मदद से Faug Game Login कर सकते हैं. और Fauji Gameplay देख सकते हैं. यहाँ Faug Game Trailer भी Youtube पर Release हो गया हैं.
Faug Game Download Apk Ios Appstore
यदि आप iPhone यूजर है तो आपको Faug Game Appstore पर भी उपलब्ध होगा. जिसे आप अपने iPhone में आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.
1. अपने iPhone Mobile के Appstore Open करें.
2. उसके बाद “Fau-G: Fearless And United Guards” सर्च करे या लिंक पर क्लिक करें.
3. तब आपको इसका ऑफिसियल App Studio Ncore Pvt. Ltd दिखेगा.
4. फिर इंस्टाल पर क्लिक करें. आपके Mobile में Fauji Mobile Game Download हो जायेगा.
Faug Game Download Apk Pc /Laptop With Bluestack
अगर आप Faug Game Pc में खेलना चाहते है तो आपको इस Article में Faug Game Download करने का तरीका बताया गया है.
1. अपने लैपटॉप या Pc में Browser Open खोलें.
2. उसके बाद Bluestack Download करें.
4. आपको Bluestack Install करना है और Email से Login करना हैं.
5. उसके बाद Playstore Open करें, उसके बाद Faug Game Download करना हैं.
Get free gun skins Republic Day event in Free Fire in 26 January 2021
Free Fire Redeem Code For Today & How To Redeem Code Ff Rewards 2021