
Gims App Kya Hai Hindi- आज के इस पोस्ट में आपको बताएँगे भारत सरकार के नेत्रित्व में निर्मित Gims App की. जिसको instant messaging app की तरह माना जा रहा हैं. इस ऐप के मदद से लोग आपसे में बात चित कर पाएँगे. इसके बारे में पूरा जानकारी पढने के लिए दिए गए paragraph को जरुर पढ़े.
Gims App Kya Hai – What is Gims App Hindi
Table of Contents
Gims, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र [National Informatics Centre ] द्वारा डेवेलोप किया गया सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम [Government Instant Messaging System] है. जिसको Gims app के रूप में इस्तेमाल किया रहा हैं.
इस ऐप को खाश तौर पर सरकारी कर्मचारी और public भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सही mobile number या Email ID का इस्तेमाल करना होगा.
Sandes App APK Download for Android & iOS: Gims Govt of India App
GIMS Full form
English में GIMS का full form “Government Instant Messaging System ” होता है. और hindi me Gims का fullform – सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम होता है.
NIC Full form
English में NIC का fullform National Informatics Centre होता हैं और hindi में NIC fullform – राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र होता हैं.
GIMS App Download Kaise Kare
Gims app एंड्राइड और iPhone दोनों प्लेटफार्म के लिए मौजूद हैं. लेकिन इसे आप playstore और Appstore पर नही मिलेगा. GIMS app download करने के लिए आपको दिए Steps को फॉलो करना होगा.
1). सबसे पहले दिए गए लिंक पर Click करना हैं.
2). उसके बाद आपको Download Centre दिखाई देगा.
3). आपका जो भी os device है, उसके मुताबिक चुने और click करें.
4). Click करने के बाद आपके mobile में Gims app Download होने लगेगा.
Gims app iOS download
अगर आपका device ios और gims app download करना चाहते है आपको ऊपर दिए गए लिंक को और स्टेप को फॉलो करना होगा. तब आप आसनी से gims app ios में download पाएंगे.
Gims app for android
अगर आपका एंड्राइड device है तो आप gims app android में download कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऊपर में दिए गए “GIMS App Download Kaise Kare” paragraph के Steps को ध्यान से पढ़ना होगा.
Gims app Login कैसे करे
यदि आप gims app में login करना चाहते है तो आपको इसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. तभी आप gims app में login कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले gims app रजिस्ट्रेशन process देखना होगा. Login करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे.
https://www.gim.nic.in/usr/nlogin
Gims app Registration कैसे करें
gims app में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ईमेल और mobile number का जरूरत पड़ेगा. उसके बाद दिए गए स्टेप को फॉलो कर लेना होगा.
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- उसके बाद Email ID / Mobile number डाले.
- उसके बाद आपके mobile number या email पर OTP आएगा. फिर OTP डालक्र Verify करना हैं.
- फिर अपना Details जैसे Name और Gender भरें.
- उसके बाद जो भी permission मांगेगा, उसे Allow करें. इन सभी स्टेप के बाद आप Gims app को use कर सकते हैं.
- Neverskip parent portal app login, neverskip app download कैसे करें
- Best New Cooking Game For Girls Online Download 2020
- Google वेबमास्टर टूल्स का नया नाम Hindi Me google webmaster tools Goodbye
- jio call recording app kya hai jio call recording app download 2020
आशा है आप सभी को ये जानकारी जरुर पसंद आएगा. क्योकि इसमें मैंने Gims App Kya Hai और GIMS App Download Kaise Kare और रजिस्ट्रेशन कैसे करें. ऐसे सभी टॉपिक को मैंने बता दिया हैं. और भी जानकारी लेने के लिए हमें कमेंट कर सकते हैं.
I am a central Government employees in SSB asi Head Constable GD. I have installed to Sandesh Government Apps were want to update to my Occupational data in profile. but I have not found to SSB for better update. so that therefore requested may be update to SSB in the format