Google Classroom kya hai [What is Google Classroom hindi]:- LockDown में पढाई करने के लिए सबसे best Apps Google Classroom है, इसके मदद से आप आसानी से ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं. आप जब चाहो इसको फ्री में कही से भी इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कर सकते है.
जैसा की आप सभी को पता ही होगा. की पुरे दुनिया में lockdown [कोरोना के बारे में पूरी जानकारी पढ़े.]की स्थिति बनी हुई है ऐसे में सभी स्कूल बंद है जिसके वजह से students को ऑनलाइन पढाई करनी पड़ रही हैं. ऐसे में बहुत सारी application है जिनकी मदद से विद्यार्थी पढाई कर रहे हैं.
आज हम बात करेंगे Google Classroom अप्प की जिसकी मदद से सभी Teacher इसमें अपना account बनाकर अपने स्कूल के विद्यार्थियों को अच्छे से notes बनवा सकते हैं. चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ते हैं.

Google Classroom क्या है [What is Google Classroom hindi]
Google Classroom गूगल के official apps में से एक है. यह फ्री App है जिसको आम लोग भी बिना किसी रोक- टोक के इस्तेमाल कर सकते हैं. यह app और web दोनों पर उपलब्ध हैं. Google Classroom शिक्षकों और छात्रों के लिए मुफ्त में उपलब्ध एक सहयोग ऐप है।
Google Classroom में join होकर teacher, professor और अन्य लोग एक online कक्षा बना सकते हैं, और Assignment , notes बनाने और वितरित करने के लिए छात्रों को Google Classroom में आमंत्रित कर सकते हैं।
Google Classroom के लाभ
Easy to set up– Google Classroom से कोई भी एक कोड के जरिये Classroom जुड़ सकता हैं. यह बहुत ही कम समय में होता है इस लिए यह आसान हैं.
Saves time- इसमें आपका समय, पेपर, और मेहनत सब कुछ बचा जाता हैं. आपको अपने Classroom में किसी भी assignment, या notes को डालना है उसके बाद वो सभी छात्रो के पास पहुच जाती हैं. आप एक ही जगह से इसका review and mark भी कर सकते हैं.
Improves organisation- students अपने सभी असाइनमेंट , notes एक असाइनमेंट पेज पर देख सकते हैं, जबकि सभी class materials (e.g. documents, photos, videos) स्वचालित रूप से Google driver में folders में दर्ज किए जाते हैं।
Communication- Google Classroom की मदद से की छात्रो से संचार बनी होती है, और Classroom पूरी तरह से stream करने के लिए allow भी करता हैं.आप आसानी से अपने बात छात्रों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Affordable and secure- यह बहुत ही सिक्योर और सस्ती अप्प है इसमें कोई भी ads नही आती है जिससे टीचर और students को परेशानी हो.
Google Classroom कैसे use करे [how to Use google classroom]
Google Classroom में join होने के लिए एक ईमेल की जरूरत होती है जो की आज कल सबके पास होती हैं. आप इसको अपने browser[जैसे क्रोम, फिरेफोक्स, और ओपेरा ] से भी लॉग इन कर सकते हैं या इसके application से भी.
अब इसमें class create करते हैं. निचे के steps को फॉलो करे.
1. आपको + [Plus ] के icon पर क्लिक करना हैं.
2. फिर create class पर क्लिक करना हैं.
3. फिर अपनी जानकारी भरे[ जहां आपको class name, section, और subject के बारे में जानकारी देनी होगी।]. और create पर क्लिक करे.
Note1. :- Students को invite के लिए Student Tab पर क्लिक करें| और student icon पर क्लिक करें| student को invite करने के लिए आप या तो बाईं ओर का एक code शेयर कर सकते हैं या उन्हें अपने ई-मेल address से भी invite कर सकते हैं।
note 2 :- Assignment बनाने के लिए Stream टैब पर क्लिक करें, और फिर माउस पॉइंटर को नीचे के प्लस + आइकॉन पर ले जाएं। और details भर कर उसमे एक question डाले और उसमे answer देने की तारीख भी सेट कर सकते हैं.
Read more
- Image compressor online | Image size kam kaise kare
- Conects kya hai Conects App kaise use kare
- Gmail में signature कैसे add करे Android iphone
- Android के लिए Top Best Browser 2020
तो दोस्तों आशा है आप सभी को इस lockdown में Google Classroom बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होगा. और आप online Teaching भी करने में माहिर हो जायेंगे. तो दोस्तों इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जौर शेयर करे. ताकि वो भी गूगल classroom का इस्तेमाल से lockdown में पढाई कर सकें