Her circle in hindi:- दोस्तों, Hindi Softonic में आपका स्वागत हैं. आज हम आपको बताएँगे Her Circle Website और Her Circle In App के बारे में. यदि आप Her Circle In Hindi में जानकारी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तर्क जरुर पढ़े. क्योकि, निचे के Paragraph में आपको हरसर्किल ऐप के बारे में सभी जानकारी को मैं शेयर क्या हैं. चलिए इसे पढ़ते हैं.
Hercircle app Kya Hai – What is Her Circle In Hindi
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) के द्वारा महिलाओं के लिए एक नयी वेबसाइट को लांच किया गया हैं. जिसका नाम Hercircle App है. यह महिला सशक्तीकरण और वैश्विक स्तर पर महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने के उद्देश्य से अपनी तरह का पहला डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म (Digital Networking Platform ) है.
Her Circle Website महिलाओं के वर्केल्डवाइड डिजिटल ग्रुप के रूप में बनाई गई है. यह भारतीय महिलाओं के साथ शुरू होगा, और इसे दुनिया भर में महिलाओं की भागीदारी के लिए उपलब्ध रहेगा.
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो Communication Category के अंतर्गत आता हैं. इस ऐप को सभी उम्र और आर्थिक सामाजिक पृष्ठभूमि की महिलाओं की बढ़ती जरूरतों, आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं और उनके Dream को पूरा करेगा. Her Circle वेबसाइट (Www.Hercircle.In) Reliance Hercircle ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. Hercircle App Playstore और Appstore पर उपलब्ध हैं. इसकी रेटिंग 5 * का हैं.
Her Circle App Download कैसे करे
ऐप को Downlaod करने के लिए निचे के स्टेप को फोलो करना होगा.
- सबसे पहले गूगल Playstore में जाएँ.[अभी iPhone के लिए उपलब्ध नही हुआ है.]
- उसके बाद, Search box में Her Circle Reliance App सर्च करना है.
- पहले वाले Application को Select करना हैं. (आप दिए गए Direct Link को फॉलो करें.)
- और Install कर Her Circle App में Registration कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Her Circle Registration कैसे करें?
- Hercircle वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले Hercircle.In पर जान हैं.
- उसके बाद Sign In पर क्लिक करना हैं.
- उसके बाद Google या Facebook से Sign In करना हैं.
- उसेक बाद आपका अकाउंट भी Hercircle .In पर Register हो जायेगा.
Her Circle Nita Ambani Website
Hercircle.in का उद्देश्य मंच पर Reliance’s Expert Panel, कल्याण, शिक्षा, उद्यमिता, वित्त, परोपकार, और नेतृत्व पर महिलाओं को मुफ्त सलाह देंगे.
Upskilling और जॉब सेक्शन में Profile-Friendly Job के अवसर भी होंगे. महिलाएं यहां डिजिटल पाठ्यक्रमों के माध्यम से Successful Businessmen बनने के प्रगति करना हैं.
ऐसे ही जानकारी के लिए आप Hindi Softonic को फपने Mobile या Pc में Bookmarks कर सकते हैं. और अपने दोस्तों के साथ Her Circle In Hindi शेयर कर सकते हैं.
Face Moving App Nil App Download- App That Animates Your Face
Reface app Apk Download For Android & PC: Reface app which country,
Kooku App Kya hai – Kooku App Free Subscription Coupon Code
Vivo Made in Which Country? वीवो किस देश की कंपनी है – Brainly
WhatsApp Online Tracker Free App Download Free Lifetime last seen 2021
Deep Nostalgia App Apk : My Heritage Deep Nostalgia App Download