Mobile Seva App Store:- आज एक इस में हम आपको indian Appstore की जानकारी बताएँगे. ये सरकार द्वारा शुरू की गयी आत्मनिर्भर भारत के माध्यम और उसके अंतर्गत Indian Mobile Seva App Store Launch किया गया हैं. जिसे आम जनता भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आइये इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ते हैं.
Mobile सेवा एक सरकारी Appstore हैं. जिसे मीटवाई (Meity) द्वारा शुरू की गई एक अभिनव पहल है और CDAC द्वारा लागू की गई है, जो देश के सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों को केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर SMS, IVRS, USSD, Mobile Application And Appstore जैसे मोबाइल के विभिन्न चैनलों के माध्यम से अपनी सेवाएं देने में सक्षम बनाती है.
यह एक केंद्र शासित क्लाउड (Centrally Hosted Cloud) आधारित मोबाइल सक्षम प्लेटफार्म हैं. जो विभागों को भारत में कहीं भी मोबाइल उपकरणों के माध्यम से अपनी सेवाओं की पेशकश शुरू करने की अनुमति देता है, और बिना कोई अलग Mobile Platforms को बनाने में बिना कुछ इन्वेस्ट किया हुए.
Mobile Seva Appstore क्या हैं – What Is Mobile Seva App In Hindi
Mobile Seva Appstore एक सरकारी Mobile Application Hosting Platform हैं. जिसका स्वामित्व सरकार के पास हैं. यह Mobile Devices के माध्यम से सार्वजनिक या समाज के सेवाओं को प्रदान करने के लिए Develop किया गया हैं. और अपने Mobile एप्लीकेशन को एक Hosting Platform प्रदान करने के लिए किया गया हैं.
Mobile Seva App store पूर्ण रूप से Service Oriented Architecture और Cloud Based Technologies पर आधारित हैं जो खुले मनको का उपयोग करने के लिए व्यावहारिक और अनुकूल हैं.
मोबाइल सेवा ऐपस्टोर भारत का पहला स्वदेशी Appstore हैं. जिसे Meity के द्वारा Develop किया गया हैं. इसे स्वतंत्र रूप से Public इस्तेमाल कर सकते हैं. और केंद्रीय, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश मंत्रालय / विभाग पहले से ही इस Indian App Store का हिस्सा हैं.
यहाँ Govt Mobile Seva App Store आपको Webpage “Https://Apps.Mgov.Gov.In” URL से Access करना होगा. सरकारी Departments या Private Developers Mobile Application को होस्ट कर सकते हैं. जो कि Health, Education, Agriculture, Financial, Online Payments, Electoral Services, Social Welfare, Food, Transport, Energy, अदि से जुड़ी हुई है और अन्य पब्लिक सेवाओं को प्रदान करने से संबध रखती हैं.
Note: – कोई भी उपयोगकर्ता Mobile सेवा Appstore से Application को Downlaod कर Install कर सकते हैं. चाहे हो कही भी हो .
Features of Mobile Seva App store
मोबाइल सेवा Appstore निम्नलिखित विशेषताएं हैं: जिसे निचे पढ़े.
- Hosting Application State और Categories Wise Apps को संग्रहित किया गया है.
- Govt Mobile Seva App Store में आपको Search/Filter कर Apps का चुनाव कर सकते हैं.
- यहाँ आपको Application की पूरी जनकारी मिल जाती हैं.
- Free में ऐप्स को अपलोड करना और डाउनलोड करना की अनुमति हैं.
- लेकिन केवल Verified और Signed APK Files को अपलोड करने की अनुमति प्रदान हैं.
- यहाँ ऐप को Publish करने से पहले Testing की फीचर उपलब्ध हैं.
- और नए अपडेट की फैसिलिटी भी उपलब्ध हैं.
Mobile Seva Appstore का उद्देश्य
- Gov Mobile Seva App Store का मुख्य उद्देश्य है विश्वसनीय वातावरण के साथ Public और सरकारी सेवाओं के लिए Apps को प्रदान करना.
- सरकारी सभी Apps को एक स्थान पर कलेक्ट कर One Stop Store सेवा प्रदान करना .
- इसका उद्देश्य होमग्रोन मेड-इन-इंडिया ऐप स्टोर (Homegrown Made-In-India App Store.) विकसित करना हैं.
- Health, Education, Agriculture, Online Payments, Electoral, Judiciary, Social Welfare, Food & Supply, Transport, Energy इत्यादि जैसे Domain के लिए Hosting Mobile Application है जो कि पब्लिक सेवाओं से संबध रखता हैं.
Mobile Seva Appstore Armaan App Download कैसे करें
यदि आप Arman App Mobile Seva Appstore से Download करना चाहते है. इस Article में आपको इसकी पूरी जानकारी Step By Step पढ़े.
1). सबसे पहले आपको Govt Mobile Seva App Store पर जाना हैं. (जिसका ऑफिसियल लिंक https://apps.mgov.gov.in/ ये हैं. )
2),. उसके बाद Top Right कार्नर में सर्च Box में “Armaan” सर्च करें.
3). आपके सामने Armaan App आएगा, उसपर Tap करें.

4). Login पर क्लिक करना हैं. आपके सामने निचे वाला Interface खुलेगा.

5). अब Email Id, Password और Captcha भरें.
6). यहाँ से Login कर आप Armaan App Downlaod & Install कर सकते हैं.
Mobile Seva Appstore Note: – ऊपर कर प्रक्रिया सभी App को Download करने के लिए इस्तेमाल करना हैं. जैसे निचे मै अन्य App को Download करके बताता हूँ.
Hamraaz App Mobile Seva Appstore से Download कैसे करे.
- सबसे पहले “ https://apps.mgov.gov.in“ वेबसाइट पर जाएँ.
- उसके बाद ड़े गए सर्च Box में “Hamraaz ” सर्च करें.
- और अब आपको Hamraaz App Select करें.
- उसके बाद Login पर क्लिक करें.
- Email Id , Password और Captcha भरें.
- उसके बाद आपका App Download कर Install करें.
Hybrid Blo mobile seva app store Download
- सबसे पहले “ https://apps.mgov.gov.in“ वेबसाइट पर जाएँ.
- उसके बाद ड़े गए सर्च Box में “Hybrid Blo ” सर्च करें.
- और अब आपको Hybrid Blo App Select करें.
- उसके बाद Login पर क्लिक करें.
- Email Id , Password और Captcha भरें.
- उसके बाद आपका App Download कर Install करें.
आशा करते है आपको ये mobile seva app hindi में जानकरी जरुर पसंद आया होगा. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. ताकि सभी को इसकी जानकारी मिले और ऐसे ही latest news के लिए hindi Softonic को फॉलो करें.