MX TakaTak kya hai hindi- दोस्तों आप सभी को ये पता ही होगा की भारत सरकार के द्वारा भारत में 52+ Chinese App को ban किया गया है. और internet पर हरेक दिन नए tiktok alternative apps यानी tiktok को पीछा करने वाला app playstore पर लांच किये जा रहे है. लेकिन अभी तक tiktok जैसे कोई app नही बनी थी लेकिन July 9 को tiktok के जगह लेने वाला app लांच कर दिया गया है इस app का नाम है ” MX Takatak “.
MX takatak नाम कुछ सुना सुना सा लग रहा है वो भी बिलकुल tiktok की तरह , जब मैंने सुना तो मुझे लगा की takatak खाने वाला कुद्कुड़े की बात हो रही है. लेकिन जब मैंने mx takatak सुना तब देखा की ये तो tiktok alternative apps में से एक है.
फिर मैंने इसको इनस्टॉल किया और इसके सभी details निकले और फिर आपको सोचा की mx takatak के बारे में जानकारी बताऊ क्योकि हमें अपना अनुभव आपके साथ शेयर करने में काफी ख़ुशी मिलती है. तो चलिए करते है mx takatak review hindi में .
दोस्तों इस article में आपको MX TakaTak kya hai और mx takatak kis desh ka hai साथ में ये भी जानकारी मिलेगी की mx takatak कैसे use करे , mx takatak में विडियो कैसे upload करे और mx takatak में किस type के विडियो upload कर सकते है.
MX TakaTak app क्या है – What is mx takatak in hindi
mx takatak , India Short Videos App में से एक है जिसको mx player के द्वारा लांच किया गया है और यह MX Media & Entertainment द्वारा स्थानीय और विशेष रूप से भारत के लिए बनाया गया एक short video app है.
MX TakaTak में आप real विडियो और funny विडियो बनाकर upload कर सकते है साथ में Gamming विडियो भी upload कर सकते है जैसे pubg , free fire और Call of duty.
इतना ही नही MX TakaTak short विडियो आप में सभी प्रकार के videos, ranging from Dialogue Dubbing, कॉमेडी , Gaming, DIY, Food, Sports, Memes,और बहुत कुछ डाल सकते है.
” MX TakaTak user Alert “
लेकिन दोस्तों आप सभी लोग से हमारा अनुरोध है की आप लोग tiktok की तरह गन्दी और अश्लील विडियो इस platform पर न बनाये. आप ऐसे विडियो बनाये जिसको सभी लोग देख सकें चाहे हो बचे हो या सबका परिवार.
MX takatak किस देश का है – MX Takatak which Country
जब से tiktok short video app भारत में ban किया गया है. तब से भारतीय लोग भी समझदार हो गये है और किसी भी app को डाउनलोड करने से पहले वो ये जानकारी लेते है जैसे mx takatak kis desh ka hai, tiktok किस देश का है, pubg किस देश का है ऐसे question उनके मन में आता है.
इसलिए आपसभी को mx टकाटक कहा का है या mx takatak kis desh ka hai इसका जवाब निचे बताया है. क्योकि सबसे ज्यादा यही आपके लिए मायिने रखता हैं आइये देखते है mx takatak कौन से देश का आप है.
“जाहिर है mx takatak एक Indian application है यानी की mx takatak को भारत के जरूरत को देखते हुए ही बनाया गया है जैसे आप mx takatak देखते है तो इंडिया का background भी पीछे लगा है. इससे साफ़ पता चलता है की mx takatak एक indian short video app है”
Note:- और दोस्तों एक नयी खबर है की आप MX player se paise kama सकते है. इसके बारे में जानने के लिए Green link पर क्लिक करे- Dollar Kamane Wala App.
लेकिन दोस्तों आपको ये पता होना चाहिए की mx takatak, mx player के द्वारा लांच किया गया है.और mx player, MX Media & Entertainment (formerly J2 Interactive) के द्वारा बनाया गया है. और जब मैं mxplayer की जानकारी google से collect किया तो मुझे एक question दिमाग में आया. और इन दोनों प्रश्नों के जवाब कुछ ऐसे मिले है.
Is MX Player A Chinese app?
Is MX Player Chinese?
MX TakaTak which country app Wikipedia
जब मैं internet पर देखा की लोग mx takatak के बारे में wikipedia पर खोज रहे है लेकिन उन्हें विकिपीडिया से mx takatak के बारे में कोई जानकारी नही मिल रहा है और साथ में ये वाला भी प्रश्न mx takatak which country app wikipedia का जवाब, इसकी थोड़ी जानकारी आप सभी को बता दे.
लेकिन जैसा की मैंने ऊपर में बताया है यह एक भारतीय app है क्योकि ये MX player का product है mx player Indian app ही है इसका Headquarters, Mumbai में है. जैसे आप निचे देख सकते है. तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है की mx टकाटक wikipedia के अनुसार भी किस देश का ऐप है “भारत का “.
link– https://en.wikipedia.org/
MX takatak Country of origin in hindi
दोस्तों आपको बता दें की mx takatak का मूल देश भारत ही क्योकि MX TakaTak भारत में MX Media & Entertainment द्वारा स्थानीय और विशेष रूप से बनाया गया एक short video समुदाय है.
MX takatak owner Malik Kaun Hai
दोस्तों जहाँ तक इसका जवाब mx player wikipedia और mx takatak wikipedia से मिल जायेगा. लेकिन हम बता दे की mx takatak एक short video community है जिसको MX Media & Entertainment (पहले J2 Interactive ) के द्वारा बनाया गया है और जैसे-
MX player owner
mxplayer owner ” Times Internet ” है. और mxplayer Key people ( मुख्य लोग ) Karan Bedi (Chief Executive Officer), Abhishek Joshi (SVP & Head of Marketing and Business Partnerships), Vivek Jain (Chief Operating Officer), Gautam Talwar (Chief Content Officer) है.
सीधा बात है की MX takatak , MX player के ही product है तो समझ सकते है की MX player owner ही MX TakaTak के भी owner हो सकते है.
MX takatak किस प्रकार के video upload कर सकते है.
आप MX takatak में Short Videos, Create Music Videos, Funny Dialogue Dubbing, Post Real Videos, Lip Sync Videos जैसे विडियो बाना सकते हैं.
अगर सीधा समझे तो MX TakaTak में ranging from Dialogue Dubbing, कॉमेडी , Gaming, DIY, Food, Sports, Memes, इत्यादि जैस विडियो upload कर सकते हैं.
MX TakaTak Trending topic
MX TakaTak पर trending टॉपिक कुछ इस प्रकार है अभी इसमें gaming तो trending में नही है लेकिन आने वाले दिनों में gaming भी MX TakaTak trending टॉपिक जरुर ban जायेगा.
- Beauty
- Fashion-style
- Dance
- Lip-sync
- Singing
- Tech
- Jokes
- Trick
- Challenge
- Cooking
- Comedy
- Bollywood
MX takatak features क्या है
MX takatak के main features निचे दिए गये है इसमें आपको कुछ ऐसे feature मिलते है. जो की tiktok के जैसे भी है.
1. इसमें आप कोsmooth interface मिलता है. और आप आसानी से swipe कर विडियो देख सकते है.
2. इसमें 10,000+ विडियो या status विडियो मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
3. इसमें भी आप अपने टैलेंट को अपने follower और दुनिया को दिखा सकते है.
4. साथ में beauty camera मिलता है और बहुत सारे filter के option मिलते है. जिसे आप विडियो को उनके मुताबिक बाना सकते है.
5. इसम आप 9 photos upload कर अच्छी विडियो बनान सकते है.
6. MX takatak, content language हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी में मौजूद है.
MX takatak App कैसे use करे
अगर आप MX takatak को use करने के लिए इसको डाउनलोड करना पड़ेगा फिर इसमें account बनाना पड़ेगा और तब आप अपने खुद के टैलेंट विडियो, funny विडियो, एक्टिंग विडियो, gaming विडियो और बहुत विडियो upload कर सकते है.
इन सब के बारे में निचे आपको डिटेल में बताया गया है आप आसानी से ये सारे टॉपिक पढ़कर MX takata app का use कर सकते है.
MX takatak Download For Android
MX takatak डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ नही करना है आपको playstore पर जाना है. और सीधा सर्च करना है MX takatak , tiktok के जैसे logo दिखेगा. लेकिन MX takatak के Logo में थोडा गोल आकार का है. उसी पर क्लिक कर इनस्टॉल करलेना है. निचे MX takatak का डायरेक्ट लिंक दिया गया है आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
MX takata Android link- google playstore
MX takatak Account कैसे बनाये login कैसे करे
जब आप MX takatak अपने एंड्राइड mobile में इनस्टॉल कर लेते है तो आपको उसमे account बनाने के तिन option मिलता है ” facebook “, “Google Gmail “, ” phone number “. इन तीनो में से किसी को use कर अपना account बना कर login कर सकते है. अब बात करते है MX takatak में विडियो कैसे upload करेंगे.
MX takatak में विडियो कैसे upload करे
MX takatak me video upload करने के लिए आपको कोई बड़ा काम नही करना है सिर्फ निचे दिए steps फॉलो करना है. और आपका भी विडियो MX takatak में upload हो जायेगा.
1. सबसे पहले आप MX takatak को open करे.
2.आपको निचे बिच में + (Plus) icon दिखेया.
3. Plus पर क्लिक करते है तिन option मिलेगा
Shoot- जो आप record करके डाल सकते है लाइव.
Edit video- इसमें आपको Gallery का आप्शन मिलेगा गैलरी से आप अपने विडियो को upload कर सकते है.
Edit image- इसमें से आप image एडिट कर upload कर सकते है.
4. फिर आप जैसे ही विडियो select करते है उसके बाद next करना है.
5. फिर बहुत सारे Option दिखेगा जैसे filter, effect, music, speed, sticker और subtitle. आपको अपने मुतबिक विडियो को बनाना है.
6. फिर ऊपर में complete पर क्लिक करना है. फिर विडियो में डिस्क्रिप्शन भरना है , hashtag भी लगा सकते है.
7. तब upload पर क्लिक करिए. आप अपने विडियो को without watermark save भी कर सकते है.
दोस्तों अभी MX takatak interface ज्यादा बेहतर नही है लेकिन आने वाले अपडेट में ये सारे आप्शन इसमें भी आप जायेंगे.
Yo Yo whatsapp status video download 2020
ClipClaps App se Video Dekh kar Paise Kaise Kamaye 2020
Dailyonlinejobs Se Paise Kaise Kamaye Review 2020
Android के लिए mx takatak
दोस्तों MX takatak अभी सिर्फ Google playstore पर मौजूद है, यानी की MX takatak अभी सिर्फ एंड्राइड platfrom के लिए ही बनाया गया है.
iPhone के लिए mx takatak
अभी के समय में iphone के लिए mx takatak appstore पर नही है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में mx takatak भी iphone के लिए appstore पर मौजूद हो जायेगा.
MX Takatak Gaming Video upload
अगर आप एक tiktok user है और pubg lover या freefire lover तो आपके दिमागे में ये question भी जरुर आया होगा. ” क्या TikTok की तरह MX Takatak में gaming विडियो upload कर सकते है ” इसका जवाब है ” हाँ “.
जवाब पाने के लिए मैं खुद MX Takatak में अपने account में सबसे पहला विडियो pubg विडियो upload किया. और देखा की मेरा pubg विडियो MX Takatak में upload हो रहा है या नही. लेकिन कुछ देर में मुझे दस likes भी मिल गये. इससे पता चलता है की आप MX Takatak में gaming विडियो upload कर सकते है. और pubg वालो के लिए गुड news है.
Read more
What is Bip App Review Bip App Apk Download Free