नमस्कार दोस्तों, हिंदी सोफटोनिक में आपका स्वागत हैं. आज हम आपको Oppo Kaha Ki Company Hai इसकी पूरी जानकारी बताऊंगा. यहाँ बहुत सारे लोग Oppo, Redmi और अन्य Mobile Company का उपयोग करते हैं. लेकिन उनको ये पता नही होता है की कौन सी कम्पनी कहाँ की हैं.
उसी प्रकार Oppo कहाँ की कंपनी है इसको जानना बहुत जरूरी हैं. यहाँ हम आपको इसके मालिक, और इससे जुड़े जानकारी को बताएँगे. तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े.
Oppo Kya Hai, Oppo Ka Malik Kaun Hai Aur Oppo Company Kis Desh Ka Hai
ओप्पो कहाँ की कम्पनी हैं? – Oppo Kaha Ki Company Hai
Oppo एक प्रकार की Chinese Consumer Electronics और मोबाइल कम्युनिकेशन कंपनी हैं. इसका हेडक्वार्टर चीन में स्थित Dongguan, Guangdong में हैं. जो पूरी दुनिया में अपने Services को प्रदान करती है. यह BBK Electronics Corporation कम्पनी की सहायक कम्पनी हैं.
Oppo का मालिक या Founder Tony Chen हैं. और ये ही ओप्पो के CEO भी हैं. यही इसके Key People भी हैं.
Oppo द्वारा प्रमुख उत्पाद किया जाने वाला प्रोडक्ट्स लाइनों में Smartphones, Audio Devices, Power Banks, Blu-Ray Players और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी शामिल हैं.
ओप्पो को Guangdong Oppo Mobile Telecommunications Corp., Ltd के रूप में बिज़नेस कर रहा हैं. जिसे October 10, 2004 को खोजा गया था. और इसमें लगभग 40000 Employee काम करते हैं.
Oppo कंपनी का मालिक कौन है?
Oppo कम्पनी का मालिक “Tony Chen ” हैं. और यही Oppo के Global Founder और CEO के रूप में जाने जाते है.
Oppo Company का इतिहास के बारे में
Oppo एक चाइनीज कंपनी है जिसे 2001 में चीन में रजिस्टर किया गया था. और इसे 2004 में लौंच किया गया था. अभी तक ये 40 से अधिक देशों में विस्तृत हो चूका हैं.
2016 के जून महीने में ओप्पो दुनिया में सबसे बड़ा Smartphone Manufacturer कम्पनी बन गया, और ये अभी तक अपने Phone को 200,000 से भी अधिक खुदरा दुकानों पर बेच रहा है.
Oppo चीन में 2019 में टॉप स्मार्टफ़ोन ब्रांड के रूप में था. और दुनिया भर में मारकेट में पांचवे नंबर पर था.
Oppo Company Details
- ओप्पो कंपनी का पूरा नाम – Oppo Mobile Telecommunications Corp. ltd
- ओप्पो की पैरेंट्स कंपनी – BBK Electronics
- ओप्पो कंपनी की स्थापना – 10 अक्टूबर 2004 को
- ओप्पो कंपनी के फाउंडर – Tony Chen
- ओप्पो कंपनी का मुख्यालय – Dongguan, Guangdong, China ( चीन )
- ओप्पो कंपनी के CEO – टोनी चेन ( Tony Chen )
- ओप्पो कंपनी की Official Website – www.oppo.com
All Oppo Phone List
OPPO A15s – Sleek and Smart
OPPO A53 – Faster and Smoother
OPPO A33 – Faster and Smoother
OPPO A52 – Super Charging, Super Display
OPPO A12 – Bigger Storage, Better Performance
OPPO A31 – AI Triple Camera | 16.5cm (6.5’’) Waterdrop Screen
OPPO A9 2020 – 5000 mAh Battery 48MP Ultra Wide Quad Camera
OPPO A5 2020 – Ultra Wide Quad Camera | Snapdragon 665
OPPO A11k – More Experience, More Fun
Oppo Company FAQ
यहाँ निचे oppo company से जुड़े कुछ सवाल के बारे में बताया गया हैं. जो आपके जनरल नॉलेज को मजबूत करेगा.
ओप्पो कंपनी कहाँ की है?
ओप्पो चाइना की कम्पनी है जिसका मुख्यालय Dongguan Guangdong, China में स्थित हैं.
ओप्पो कंपनी का स्थापना कब हुआ?
ओप्पो कंपनी की स्थापना 10 अक्टूबर 2004 को चीन में हुआ था.
ओप्पो का सबसे महंगा फोन कौन सा है?
Oppo Find X सबसे महंगा फ़ोन हैं.
Oppo का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?
Oppo A3s ओप्पो का सबसे सस्ता फोन हैं.
Sai Connect App Download और install कैसे करें जानिए यहाँ से
हम आशा करते है कि आपको ये जानकारी Oppo Kaha Ki Company Hai जरुर पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. ताकि सभी को इसके बारे में जानकारी मिल सकें. और ऐसे ही जानकारी के लिए hindiSoftonic को फॉलो करें.