नमस्कार, दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको OTP Full Form के बारे में बताऊंगा. OTP जो आज पूरी दुनिया में इस्तेमाल होता हैं. लेकिन क्या आप OTP का पूरा जानते है? OTP Ka Full Form क्या होता हैं. ये जानकारी को मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा. इसे अंत तक जरुर पढ़े.
OTP Full Form
– One Time Password
What is OTP In Hindi -Kya Hai
OTP का पूरा नाम और Full Form, One Time Password होता हैं. यह 4 या 6 अंकों की संख्या वाली कोड है. और इसे One-Time Pin और Dynamic Password के रूप में भी जाना जाता है.
यह एक सिक्योर पासवर्ड के रूप में माना जाता है जो केवल Single-Use द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं. तथा यह लेनदेन के लिए और Single Computer, Mobile Device, आदि के लिए मान्य होता हैं. जिसका उपयोग लेनदेन के कार्यों में किया जाता हैं.
यहाँ Otp आपके डेबिट कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान आदि जैसे कार्यों में ऑनलाइन लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए One Time Password के जरिये कड़ी सुरक्षा प्रदान करता हैं. यह आपके बैंक द्वारा या कोई अन्य सेवा में आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लेनदेन के दौरान अंतिम चरण से ठीक मोबाइल नंबर पर भेजा जाता हैं.
OTP Code का उपयोग केवल एक बार और निधारित समय सीमा के भीतर किया जाना चाहिए. Code की समय सीमा कम से कम लगभग 3 मिनट का हो सकता है.
यदि आप दिए गए समय सीमा के भीतर इस OTP Code का उपयोग नहीं करेंगे. तो इसकी वैधता समाप्त हो जाएगा. और आपको पुन : “Resend Otp” Option पर क्लिक करना होगा. दुसरे Otp Code Number आने तक इन्तेजार करना होगा.
इसके अलावा, Otp एक Random Generate होने वाली फीचर हैं, जिसकी वजह से कोई भी इसका अनुमान नही लगा सकता है, और इसका एक बार उपयोग किए जाने के बाद इसकी मान्यता समाप्त हो जाती हैं. इसलिए इसे फिर से उपयोग नहीं किया जा सकता है.
ओटीपी एक स्थिर पासवर्ड जैसे लॉगिन या लेनदेन पासवर्ड से अधिक सुरक्षा प्रदान करता है, जो कई लॉगिन और लेनदेन के लिए एक जैसा रहता है.
उदहारण के तौर पर, जैसे किसी के पास आपके बैंक अकाउंट, Login Id और Password रहने पर भी वो व्यक्ति आपके बैन अकाउंट का उपयोग नही कर पाएगा. क्योकि Login करने से पहले से Otp आपके Mobile पर जायेगा. इसलिए Otp किसी के अकाउंट या सोशल मीडिया अकाउंट को धोखाधड़ी से बचाता हैं.
FAQ OTP
Otp Full Form In Chat
Chat में Otp का Full Form One True Pair/Pairing होता हैं. ” जो One True Pairing के लिए है, यह एक ऐसा शब्द है जो किसी व्यक्ति के पसंदीदा काल्पनिक रोमांटिक रिश्ते को दर्शाता है।
OTP Full Form In Hospital In Hindi
हॉस्पिटल में Otp का FullForm “Opioid Treatment Program (Otp)” होता हैं.
OTP Full Form In Computer
कंप्यूटर में Otp Full Form “One-Time Password” होता हैं. जिसे प्राइवेट Login और Transaction में सुरक्षा प्रदान करता हैं.
आशा करते है आपको ये जानकारी जरुर पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अन्य Full Form Hindi में जानने के लिए Hindisoftonic Full Form Category पर क्लिक करे.