Pubg: New State in Hindi:- दुनिया की मसहुर World No 1 Game की लिस्ट मौजूद हैं. और 25 फरवरी को Pubg ने Pubg: New State नामक Game को लांच कर दिया हैं. कुछ सालो पहले Pubg एक Brand पोपुलर Game और Players का पसंदीदा Game बन चूका हैं.
इस बार Pubg Studios ने Krafton के साथ मिलकर Pubg New State Launch किया हैं, क्रिएटर्स के अनुसार ये Original Pubg Version 2.0 . का Sequel हैं. पब्जी न्यू स्टेट अब एंड्राइड और iOS के लिए उपलब्ध कराये गए हैं.
Krafton वह Company है जो Pubg के का मालिक हैं. जैसे Tencent Original Pubg Mobile में मूल शेयर रखती हैं.
वही दूसरी तरह Pubg Mobile New State को Krafton Company के द्वारा Develop कर Publish किया गया हैं. और Pubg Studios Branding के अनुसार ये एक साउथ कोरियाई कम्पनी हैं.
Pubg: New State मूल रूप से Pubg Mobile का Original Game पर आधारित हैं. यहाँ रिव्यु के अनुसार Pubg : New State और भी ज्यादा Realistic Battle Royale Game होगा. और शुरुवाती में Gameplay Mechanics, Guns, Vehicles, और अन्य Extra औजार भी शमिल होंगे. Pubg Jaisa Game Download – Pubg जैसा 5 गेम | Games like pubg for android
Pubg: New State Kya Hai – What is Pubg New state in Hindi
Pubg: New State मूल रूप से Playerunknown’s Battlegrounds का एक नया Concept हैं. जिसे Krafton कम्पनी द्वारा मिलकर बनाया गया हैं. यह गेम Original Pubg के 2.0. Version पर आधारित होगा. जिसमे Weapons, Characters, Skins ब्लू Zone और अन्य सभी Features शामिल हैं. यहाँ तक की इसमें 100 Players Island पर उतरेंगे और अन्य Player को मरकर विजयी होंगे.
Pubg Mobile Game Tencent के साथ मिलकर बनाया गया है जिसको इंडिया में बैन किया गया हैं. जिसके पीछे कर करना Tencent हैं. इसलिए पब्जी न्यू स्टेट को Pubg Studio और Krafton के साथ Develop किया गया हैं.
Pubg: New State Release/Launch Date
Pubg को New State Version 25 जनवरी को Launch किया हैं. जो Pre-Order के साथ Playstore पर उपलब्ध है. और Appstore पर Pre-Registration आने वाला हैं.
Krafton Kya Hai – What is Krafton in Hindi
Krafton एक साउथ कोरियाई Video Game Holding कम्पनी है. जो Seongnam में स्थित हैं. Krafton Company को 5 November 2018 को Bluehole कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया हैं. और Brand के तहत खुद को और Subsidiary कम्पनी को बेहतर ढंग से संरेखित करने के उद्देश्य से किया गया था.
Krafton का Headquarters – Bundang-Gu, Seongnam, South Korea में हैं. और इसके Key People, Kim Chang-Han (CEO) और Chang Byung-Gyu (Chairman) हैं. इसकी Original वेबसाइट krafton.com है.
तो आपने अभी जाना की Pubg: New State क्या है और किस देश का है. साथ में आपने ये भी जाना की Krafton क्या है और किस देश का हैं. आइये अब Pubg New State Download करते हैं.
Pubg: New State Download Kaise Kare
न्यू स्टेट गेम को डाउनलोड करने क लिए दो Option मौजदू हैं. जिसे बारी बारी से समझते हैं.
- सबसे पहले ” newstate.pubg.com ” पर जाएँ.
- उसके बाद आपको Appstore और Playstore मिलेगा.
- अपने Mobile Operating System के अनुसार Platform का चुनाव करें. [Android के लिए Playstore और iPhone के लिए Appstore Select करें.]
- उसके बाद, Pubg New State Install करें.
Pubg: New State Download Apk + Obb File
यहाँ Pubg New State Apk + Obb File को Download करने के लिए थोड़ा समय इन्तेजार करना होगा. क्योकि Pre-Order के बाद Game खेलने के लिए सुचारू रूप से उपलब्ध हो जायेगा. Pubg Lite Apk Download Without Obb File Latest, बिना OBB File pubg lite apk डाउनलोड कैसे करें.
New State Apk + Obb File
Pubg New State Download for Pc
इस Game को Download करने के लिए अभी सिर्फ एंड्राइड और इओस के लिए उपलब्ध है. यदि आप Pc में खेलना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए Steps की मदद से Pubg: New State Pc Me Download कर सकते हैं
- अपने कंप्यूटर में Bluestack Emulator Download कर Install करें.
- उसके बाद Bluestack Open करे और Gmail से Login करें.
- और आपको Pubg: New State Apk Download कर Install करना हैं.
- उसके बाद, आप Pc में पब्जी न्यू स्टेट को खेल सकते हैं.
Pubg Stylish Name App: How to Use pubg name generator with symbols
तो दोस्तों आशा करते है, आपको ये Article जरुर पसंद आया होगा क्योकि यहाँ आपको New State Pubg Game hindi me के बारे में और इसको Download करे की प्रकिया के साथ Krafton के बारे में बताया है. इस पोस्ट को अपने ग्रुप में शेयर करे उनको नयी जानकारी प्रदान करे. और hindisoftonic.in को फॉलो करें.