Free Fire advance server registration:- नमस्कार आपका स्वागत है, जैसा की आपको पता होगा की फरवरी में Free Fire OB26 update जारी किया गया था, जिससे गेम में कई तरह के नए फीचर प्लेयर्स को देखने को मिले थे.
Garena फ्री फायर के नया अपडेट रोल आउट होने से पहले ही सभी सुविधाओं का विकास डेवलपर्स एक एडवांस सर्वर के द्वारा किया जाता हैं.
Free Fire OB27 Advance Server के लिए registration हाल ही में शुरू हुआ हैं.और खिलाड़ियों को फाइनल अपडेट में जोड़े जाने से पहले सभी नयी फीचर का टेस्ट करने का अवसर प्रदान किया गया हैं.
यह लेख एक विस्तृत step-by-step guide प्रदान करता है, कि खिलाड़ी आने वाले फ्री फायर एडवांस सर्वर के लिए कैसे पंजीकरण (upcoming Free Fire Advance Server) कर सकते हैं।
फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें : free fire diamond generator tool
How can players register for Free Fire OB27 Advance Server Today (Kaise Kare)
Free Fire lovers free में Free Fire Advance Server के लिए नीचे दिए गए steps का पालन आवश्कय रूप से कर सकते हैं.
1). प्लेयर्स को सबसे पहले Free Fire Advance Server website पर जाना होगा. निचे दिए गए direct link को उपयोग कर सकते हैं.
Free Fire Advance Server Registration website: Click here
2). खिलाड़ी को तब OB27 Advance Server में रजिस्टर करने के लिए अपने Facebook account का उपयोग करना हैं.

3). अब खिलाड़ियों को text field में सभी आवश्यक details Enter करना होगा और “Join Now” विकल्प पर टैप करना होगा.
4). Registration process पूरी होने के बाद, खिलाड़ी आधिकारिक वेबसाइट से Free Fire OB27 Advance Server APK file डाउनलोड कर सकते हैं. यह केवल 1 अप्रैल 2021 को उपलब्ध कराने के बाद किया जा सकता है.
Free Fire Advance Server Registration
गरेना डेवलपर्स ने Free Fire OB27 Advance Server की शुरुआत की डेट या अंतिम तिथि का अनाउंसमेंट नहीं किया है. हालांकि, APK file download उपलब्ध होने के बाद खिलाड़ी जल्द ही इसे एक्सेस कर पाएंगे और खेल पाएंगे.
Note: – यह ध्यान देने योग्य बात है कि इस ob27 Advance Server में कई बग और ग्लिच देखने को मिल सकते हैं. जिसमें कई नई सुविधाएँ शुरू की जा सकती हैं. यदि खिलाड़ी डेवलपर्स को bug की रिपोर्ट करते है तो उनको इसके बदले डायमंड प्राप्त होगा.
दोस्तों,फ्री फायर OB27 एडवांस सर्वर(Free Fire OB27 Advance Server) को आज़माने के लिए एक Activation code की आवश्यकता होगी.
लेकिन यह OB27 सर्वर केवल Android platform के लिए उपलब्ध है. और यह एक अलग एप्लिकेशन है. यूजर्स को इसे एक्सेस करने के लिए गेम को अपने mobile से uninstall नहीं करना पड़ेगा.
50 best Free Fire guild names with stylish fonts and symbols in 2021
आशा करते है free fire से जुड़ी जानकारी आपको जरुर पसंद आया होगा. इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. और कमेंट में कुछ भी पूछ सकते हैं.
Phantom bear bundle dedo
are bhai Redeem karo code main diya hain.
SARG886AV5GR
Vi advance server code den
yes bro
Free Firee Activity cod
Muja hack mujhe hi chahie adventure worker
Mujhe advance award de do
ok mehdi ji jrur milega.