Zoom App kya hai, Zoom App Download Aur Feature:- एक ऐसा Application जो इस lockdown में कमाल की मदद कर रही है आज हम आपको Zoom App क्या है और Zoom App के क्या फीचर्स हैं यह क्यों इतना ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है? ज्यादा देर न करते हुए पूरी जानकारी पढ़ते हैं. zoom app का दूसरा नाम zoom cloud meeting app भी हैं. और यह साधारणत: video conferencing, लाइव चाट, और messaging apps हैं. जिसकी मदद से आप हम और हमारे 98 और दोस्तों एक साथ लाइव face to face बात कर सकते हैं. इससे अच्छा और क्या होगा है न !

Zoom App kya hai, Zoom app in hindi, Zoom cloud meeting app,
“Alert”
पहले पूरा आर्टिकल पढ़े तब ही App इस्तेमाल करे.
Zoom App क्या है[what is Zoom App]
Zoom App एक Video Conferencing, live chatting, crystal-clear, face-to-face video, high-quality screen sharing App है. इसके मदद से आप one to two , two- to four और 100 लोगो के साथ live chat या meeting भी कर सकते है. इसलिए इसे zoom cloud meeting app भी कहा जाता हैं.
लेकिन आपको याद रहे की one to one और group meeting के लिए सुविधा एक बारे में 40 मिनट के लिए ही उपलब्ध है. वैसे 40 मिनट काफी हैं.
आप Zoom App के माध्यम से वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल दोनों से भी जुड़ सकते हैं. Zoom App अपने यूजर को video call record करने की सुविधा भी उपलब्ध करता हैं.
ये अप्प एंड्राइड और ios और windows platform के लिए भी मौजूद हैं.
Zoom App Download क्यों हो रहा है
Zoom App डाउनलोड होने का सबसे कारण इसका फीचर हैं. और ये बिलकुल फ्री हैं. video conferencing, online meetings और group messaging को आसान बनाने के लिए ये app पुरस्कार भी जित चूका हैं.
और Zoom App का उपयोग लगभग 500,000 से अधिक यूजर संगठनों द्वारा किया जाता है और users की संतुष्टि में # 1 मिलते हैं. इसलिए दोस्तों Zoom App Download हो रही है. अब बात करते है Zoom App feature के बारे में.
Zoom App Download कैसे करे
इस अप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं. इसलिए आपको निचे दिए गये steps को देखें.
- playstore या Appstore पर जाये (अपने devices के मुताबिक)
- ZOOM Cloud Meetings सर्च करे
- पहले वाले को अपने mobile में इनस्टॉल करे.
- Best Squad Name For Pubg, free Fire, Fortnite, call of duty
Zoom App feature
- Zoom App बिलकुल ही free video conferencing, online meetings और group messaging apps हैं.
- इसमें आप विडियो को record भी कर सकते है.
- इसमें आपको One-On-One विडियो conferencing सिस्टम मिलता हैं.
- इसमे एक साथ 100 लोगो को भी जोड़ सकते हैं.
- यहाँ से आप Dropस्क्रीन, फोटो, वेब और Google Drive, Dropbox या Box files शेयर कर सकते हैं.
- इसमें mobile और desktop से group text, images और audio भेज सकते हैं.
- इसकी मदद से आसानी से ईमेल या company को contact के जरिये invite किया जा सकता हैं.
- interactive participant प्रतिभागी या केवल-webinar सहभागी के रूप में देखें
- WiFi, 4G/LTE और 3G networks पर काम करता है
- इसमें रोड पर ✔Safe ड्राइविंग मोड का function मिलता हैं.
- Android, अन्य mobile devices, Windows, Mac, iOS, ZoomPresence, H.323/SIP room systems,और telephones किसी के साथ आप connect कर सकते हैं.
Zoom App software ( Mac or Windows)
zoom App को कंप्यूटर में भी आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको zoom App के Software को अपने कंप्यूटर ( Mac or Windows) में डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा. उसके बाद आप zoom cloud meeting और Videos conference, live chat से बात कर सकते हैं.
Read More Article
- Shutterstock क्या है ShutterStock से पैसे कैसे कमाए
- World Population live Update kaise Dekhe [Top Websit
- Coronavirus live update कैसे देखे Covid19 Live Websites 2020
“Alert”
यहाँ अब बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण जानकारी जिसके लिए आपको उपर Alert किया गया हैं.
दोस्तों सीधा बात है की Zoom App आपके डाटा को थर्ड पार्टी को शेयर करती हैं. जिससे thirdparty आपके बायोडाटा या कोई भी आपके हरकत हो track कर सकती हैं. जिससे आपको काफी समस्याओ का झेलना पड़ सकता हैं. और ऐसा आप बिलकुल नही चाहेंग.
यह जानकारी मुझे news से मिली है इसलिए आपके साथ साझा करना जरुरी हैं. तो आप लिंक पर क्लिक कर जानकारी देख सकते हैं. और Zoom App के Privacy policy में भी ये बात बताई गयी हैं.
Zoom App की मदद से लोग घर बैठे अपने ऑफिस के काम कर रहें हैं. और यह आज के कोरोनवायरस वायरस महामारी के दौरान बहुत ज्यादा मददगार apps में से एक हैं. लेकिन ऊपर के अलर्ट को पढ़ें के बाद आपका इसको इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से सोच विचार करना होगा.
Read More Article
अंतिम विचार “Final Word”
दोस्तों हमारा काम हैं आप सभी देसवाशियों को एक सही जानकारी और आपको उस बाद को बताना जो आप के लिए और हमारे लिए जरुरी है. इसलिए इस पोस्ट“Zoom App क्या है Zoom App Download और Features” को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर. ताकि वो भी कोई application इस्म्तेमल करने से पहले privacy का ध्यान जरुर रखें.
Nice article thanks for valuable content share.