India vs Pakistan Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी फ्री में कहां देखें

india vs pakistan champions trophy
india vs pakistan champions trophy 2025

यदि आप भी क्रिकेट देखने में रूचि रखते है तो आपको बता दे कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच का इंतजार कर रहे हैं तो आप ऑनलाइन क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं.

सभी इक्षुक India vs Pakistan Champions Trophy 2025 ऑनलाइन फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। साथ ही इसका लाइव टीवी पर प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं।

दोस्तों, यदि आप भी क्रिकेट मैच को फ्री में लाइव देखने की सोच रहे हैं तो आपको आज इसमें पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे। आइये आपको बताते है कि India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Kaha Dekh Skte Hai.

आप लाइव मैच कहां देख सकते हैं : India vs Pakistan Champions Trophy 2025

आप भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी देखे के लिए निम्नलिखित प्लेटफार्म पर जा सकते हैं.

  • Star Sports 1- Live TV Broadcast
  • Star Sports 1 Hindi- Watch Live with Hindi
  • JioHotstar App and Website – Live Streaming

JioHotstar App पर लाइव मैच देख

JioHotstar App का इस्तेमाल करने के लिए, Jio सिम यूजर्स को ऐप में लॉगइन करने के लिए Jio Number और OTP की जरूरत होगी। India vs Pakistan Live match देखने के लिए आपके पास Jio प्लान होना है तो आप कुछ कंटेंट फ्री में देख सकते हैं, नहीं तो आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

Android उपयोगकर्ताओं के लिए (Google Play Store से)

  • Google Play Store खोलें.
  • सर्च बार में “JioHotstar” टाइप करें और खोजें.
  • JioHotstar ऐप पर टैप करें.
  • “इंस्टॉल” बटन पर क्लिक करें.
  • जब ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाए, तो “ओपन” पर क्लिक करें और अपनी Jio ID/Jio Number से लॉग इन करें.

iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए (Apple ऐप स्टोर से)

  • सबसे पहले ऐप स्टोर खोलें.
  • सर्च बार में “JioHotstar” टाइप करें और खोजें.
  • उसके बाद JioHotstar ऐप चुनें.
  • अब “Get” बटन पर टैप करें और फिर इंस्टॉल करें.
  • ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, “Open” पर क्लिक करें और लॉग इन करें.

Jio Hotstar Subscription Plan:

Jio 949 प्रीपेड प्लान में डेटा, वॉयस कॉलिंग के साथ 90 दिनों के लिए फ्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है. यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

यूजर्स को कॉलिंग अनलिमिटेड कर सकते है क्योंकि इसमें अनलिमिटेड प्लान मिलता है।

साथ ही रोजाना 2GB डेटा का आनन्हैद उठा सकते है। वहीं, JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये में आता है। यह प्लान तीन महीने के लिए उपलब्ध है।

Star Sports Channel पर लाइव मैच देखे:

सभी दर्शक अपने Star Sports TV हिंदी चैनल पर लाइव भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को देख सकते हैं. यह चैनल केवल पेड दिश पर ही उपलब्ध हैं.

इसके अलावा आप भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी Star Sports App पर देख सकते है जिसे आप Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं.

Star Sports App डाउनलोड करे

  • अपने मोबाइल पर Google Play Store खोलें.
  • सर्च बार में “Star Sports App” टाइप करें और खोजें.
  • इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स ऐप पर टैप करें.
  • फिर “इंस्टॉल” बटन पर क्लिक करें.
  • ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद, “Open” पर क्लिक करें और India vs Pakistan Match live देखे.

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: फ्री में लाइव मैच कैसे देखें?

भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फ्री में लाइव मैच देखने के लिए निचे दिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं. यह बिलकुल फ्री तरीका है जिसे आप आसानी से India vs Pakistan Champions Trophy देख सकते हैं.

निचे दिए गये Live Cricket App के माध्यम से आप फ्री में India vs Pakistan Champions Trophy 2025 live stream देख सकते हैं. डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें. Telegram चैनल से जुड़े और App डाउनलोड कर इनस्टॉल करें.

Free Cricket App

  • डाउनलोड करने के बाद app को इनस्टॉल करने के लिए टैप करें.
  • सभी जरूरी परमिशन को Allow करें.
  • कुछ समय वेट करने के बाद ऐप आपके मोबाइल डिवाइस पर इनस्टॉल हो जायेगा.
  • इसके बाद आप India vs Pakistan live match देख सकते हैं.

इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से India vs Pakistan Champions Trophy 2025 का लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. ये बिलकुल फ्री काम करता है, ऐसे जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फ्री में लाइव मैच देखने के लिए निचे दिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं. यह बिलकुल फ्री तरीका है जिसे आप आसानी से India vs Pakistan Champions Trophy देख सकते हैं.