Google Pay ki History Kaise Delete Kare – गूगल पे की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे

google pay ki history kaise delete kare
google pay ki history kaise delete kare

Google Pay ki History Kaise Delete Kare – गूगल पे की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे: Google Pay एक मोबाइल भुगतान सेवा है जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है। गूगल पे मोबाइल उपकरणों पर इन-ऐप, ऑनलाइन और व्यक्तिगत संपर्क रहित खरीदारी को आसान बनता है। व्यक्ति गूगल पे का इस्तेमाल एंड्रॉयड फोन, टैबलेट या घड़ियों से भुगतान कर सकते हैं।

Google Pay के वैश्विक स्तर पर लगभग 150 मिलियन उपयोगकर्ता हैं, और भारत इसका सबसे बड़ा बाज़ार है मतलब सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारत में किया जाता है। गूगल पे को लगभग सभी लोग इस्तेमाल कर रहे है, रोज ट्रांजैक्शन कर रहे है। यह पैसे का लेन-देन का आसान प्रक्रिया है।

मुख्य बात यही की गूगल पे का ट्रांज़ैक्शन की गई सभी पैसे का हिस्ट्री सेव रहता है जिसे उपयोगकर्ता आसानी से रोज के ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री को देख सकते हैं। लेकिन कुछ लोग को ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री डिलीट करना होता है तो वो कैसे कर सकते हैं।

गूगल पे की हिस्ट्री कैसे डिलीट करेGoogle Pay ki history kaise delete kare

यदि आप भी Google Pay Transaction History डिलीट करना चाहते है तो इन्ही स्टेप्स को फॉलो करना होगा। गूगल पे अपने सभी उपयोगकर्ता को उनकी ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री देखने के लिए फीचर देता है जिसे उपयोगकर्ता आसानी से रोज का लेन -देन की जांच कर सकते हैं। हालाँकि यदि आप गूगल पे की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है और जानना चाहते है कि Google Pay की ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री डिलीट कैसे करे तो इन प्रोसेस को फॉलो करें।

निचे दिए गये विडियो के माध्यम से आप आसानी से गूगल पे की हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

Video Uploading

Google Pay Transaction History Kaise Delete Kare – गूगल पे ट्रांजेक्शन हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

Google Pay की ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Google Pay ऐप खोलें।
  2. अपने Profile Icon पर क्लिक करें।
  3. नीचे स्क्रॉल करके Setting में जाएं।
  4. अब Privacy and Security पर क्लिक करें।
  5. Data and Personalization पर क्लिक करें।
  6. Google Account लिंक पर क्लिक करें।
  7. अपने Gmail ID से लॉगिन करें।
  8. Payment Transaction & Activity सेक्शन में जाकर, डिलीट (X) पर टैप करें।

ट्रांजेक्शन हिस्ट्री ऐसे करें चेक – Google Transaction History Check Kaise Kare?

  • गूगल पे ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल ऐप ओपन करें और नीचे स्क्रॉल करें।
  • यहां नीचे आपको Show transaction history का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने transaction history खुल जाएगी. इस लिस्ट में आपको लेन -देन के सभी तरह के ट्रांजेक्शन की डीटेल्स दिख जाएंगी।

Google Pay Ki Search History kaise delete kare

निष्कर्ष: आशा करते है आपने समझा होगा कि Google pay ki history kaise delete kare in hindi और गूगल हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं. ऐसे ही जानकारी के लिए आप HindiSoftonic youtube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

अधिक अपडेट के लिए इन प्लेटफॉर्म्स पर हमें फॉलो करें।

Hindisoftonic Youtube ChannelClick Here
Official websiteHomepage
Join our Telegram ChannelClick here