Where to Watch IND vs AUS Live Streaming Online Free: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया CT 2025 सेमी फाइनल फ्री मैच कहां देखें

Where to Watch IND vs AUS Live Streaming Online
Where to Watch IND vs AUS Live Streaming Online

Where to Watch India vs Australia Live Streaming Online Free: यदि आप भी IND vs AUS लाइव स्ट्रीमिंग मुफ़्त CT-2025 सेमी फ़ाइनल देखना चाहते है तो इस लेख के साथ बने रहे. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया India vs Australia ICC Champions Trophy Semifinals का लाइव प्रसारण भारत में टीवी, मोबाइल ऐप, लैपटॉप पर कब, कहाँ और कैसे देखें?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफ़ाइनल में मुकाबला होने वाला है. जिसमें दोनों टीमों के बीच बेहतरीन खेल का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक India vs Australia के इस बड़े मुक़ाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, दोनों टीमें ग्रैंड फ़िनाले में जगह बनाने की कोशिश में हैं। इस रोमांचक मुक़ाबले की लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट और देखने के विकल्पों के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए, निचे सब कुछ दिया गया है.

India vs Australia ICC CT 2025 Match Overview

CategoryDetails
FixtureIndia vs Australia, ICC Champions Trophy 2025 Semifinal
DateTuesday, March 4, 2025
VenueDubai International Stadium, UAE
Semifinal Match1st Semi-Final (A1 v B2)
Time (IST)2:30 PM
Time (GMT)9:00 AM
Time (Local Time)7:00 PM
Toss Time (IST)2:00 PM

Where to Watch India vs Australia Live Streaming Online?

जो लोग मैच को ऑनलाइन स्ट्रीम करना चाहते हैं, उनके लिए यहां मुफ्त और सशुल्क लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करने वाले प्लेटफॉर्म दिए गए हैं:

  • India: JioCinema, Hotstar (Free for Jio users)
  • Australia: Kayo Sports, Foxtel
  • UK: Sky Go, NOW TV
  • USA: ESPN+, Willow TV app
  • Pakistan: Tamasha, ARY ZAP

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्ट्रीम ICC CT 2025 सेमीफ़ाइनल कहां देखें – Where to Watch India vs Australia Live Stream ICC CT 2025 Semifinal

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्ट्रीम ICC CT 2025 सेमीफ़ाइनल मैच देखने के लिए आप JioCinema, JioHotstar और Starsports TV चैनल पर देख सकते हैं. लेकिन मोबाइल पर JioCinema, JioHotstar फ्री उपलब्ध नही है, कुछ समय के बाद आपको इसमें subscription लेने पढ़ते हैं. इसलिए हम यहाँ India vs Australia Live Stream ICC CT 2025 Semifinal free देखने के लिए कुछ Thirdparty तरीके दिए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच फ्री में देखने के लिए आपको निचे दिए गये India vs Australia Live Stream App को डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ आपको किसी प्रकार की सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नही हैं. निचे दिए गये फ्री ऐप को डाउनलोड कर आप फ्री में India vs Australia ICC CT 2025 Semifinal लाइव देख सकते हैं.

Free Live Cricket Stream App

Installing Process:

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद, इसे इनस्टॉल करने के लिए टैप करें.
  • सभी जरूरी परमिशन को Allow करें.
  • कुछ समय इन्तेजार करने के बाद ऐप आपके मोबाइल डिवाइस पर इनस्टॉल हो जायेगा.
  • इसके बाद आप India vs Australia live match देख सकते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीमें

भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम:

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा, कूपर कोनोली।