आज के इस आर्टिकल में आपको हम बताने वाले है कि Cloud rewards app real or fake क्योकि बहुत सारे लोगो के मन में चिनता बनी रहती है कि वो इसका इस्तेमाल तो कर रहे हैं. लेकिन क्या ये ऐप इस्तेमाल करना चाहिए. यदि आप भी “क्लाउड रिवॉर्ड ऐप“को इस्तेमाल करते है या इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो आपको ये जानकारी जरुर पढना चाहिए. क्योकि यहाँ हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं.
Cloud Rewards App क्या है?
Cloud rewards app एक प्रकार का earning app है जो क्लेम करता है की उसके इस्तेमाल से लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. क्योकि इस एप्लीकेशन में लोगो के लिए बहुत सारे रिवॉर्ड, investing task, watching ads, filling surveys, clicking on email, referral program और प्रोडक्ट खरीदने जैसे टास्क प्रदान करते हैं. और लोगो को ऐसे टास्क पूरा करने के बदले Coins या रिवॉर्ड के रूप में पैसे प्रदान करती हैं.
लेकिन बात यह आता है कि क्या यह सच है, क्या cloud rewards app पैसे देता हैं, क्या cloud rewards app scam हैं. ये एप्लीकेशन कैसे काम करती हैं. इसको जानने के लिए आपको निचे की पंक्ति को पढना होगा, क्योकि यहाँ हम आपको साफ़ साफ़ बताएँगे कि “cloud rewards app real or fake” या “Scam or not” और “legit or not”. और इसका रिव्यु भी किया जायेगा.
साथ ही आपको Paise Kamane Wale Apps के सही तरीका और जानकारी भी दिया जायेगा इससे पहले आप “cloud rewards app की सचाई को जान लें.”
क्लाउड रिवॉर्ड ऐप कैसे काम करता हैं?
Cloud rewards app यूजर को अलग अलग टास्क और आसानी से पैसे कमाने के लालच देकर यूजर्स को आकर्षित करते है साथ ही यह लोगो को लिए आकर्षक स्कीम मुहैया कराते हैं. उसके बाद, वे अपने उपयोगकर्ताओं को विभिन्न योजनाएँ और Bonus प्रदान करते हैं. और जब उपयोगकर्ता उन पर भरोसा कर लेता है, और जब वे उसपर काम करना शुरू करते है और बड़ी मात्रा में पैसा जोड़ना शुरू करते हैं तो ऐसे कंपनी के मालिक अपने पास मौजूद सभी पैसे के साथ ऐप को बंद कर देता है और सारा पैसा लेकर भाग जाता है. उसके बाद इस ऐप में काम करने वाले लोगो क्षति होने का सदमे से गुजरना पड़ता हैं.
जानकारी के मुताबिक आपको बता कि नोट: – बहुत सारी नकली वेबसाइट और पैसे कमाने वाला ऐप हैं जैसे (OMG Burse, Planoly, TTads, Power Bank, Blackstone, Travel App, Electric Creation App). जिसने लोगों को ठगा भी है. इस प्रकार के ऐप्स स्कैमर द्वारा बनाए जाते हैं. और कुछ दिनों में पैसे लेकर भगाने का काम करती हैं.
Cloud rewards app का ऑफिसियल वेबसाइट “https://www.cloudreward.in/” है जहाँ आपको केवल Login और Register करने का आप्शन देखने को मिलता हैं. आइये आपको बताते है कि cloud rewards app fake or real है या नही!
Cloud Rewards App Real or Fake
दोस्तों क्लाउड रिवॉर्ड ऐप एक fake एप्लीकेशन में से है और ये लोगो के साथ Scam आवश्यक रूप से करती है क्योकी ये अपने प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का ओरिजिनल डिटेल नही प्रदान करती हैं. यहाँ Cloud rewards app review से पता चला है कि ये ऐप कोई Legal information इन्टरनेट पर उपलब्ध नही हैं. जिससे ये एक फेक और scam करने वाली एप्लीकेशन हैं.
इसके Fake होने की और भी कारण है जैसे- मालिक विवरण नहीं है, कोई ग्राहक सेवा उपलब्ध नहीं है, कोई सोशल मीडिया संपर्क विवरण नहीं है, कोई मूल संपर्क विवरण / फोन नंबर नहीं है, संस्थापकों और डेवलपर्स के बारे में कोई मूल जानकारी नहीं है.
इतना ही नही , इसके अलावा इसके पुराने उपयोकर्ता द्वारा इसके खिलाफ़ complain भी दर्ज है. इसलिए इसके रिव्यु भी ही ख़राब हैं. ये सारा जानकारी यह दर्शता है कि Cloud rewards fake हैं और लोगो के साथ scam करती है.
इसलिए, हम इस cloudrewards app अनुशंसा नहीं करते हैं. क्योंकि इसमें कोई privacy statement नहीं दिया गया है और यह आपको बेवकूफ बनाती. इसलिए इस प्रकार की कमाई करने वाली वेबसाइट से दूर रहें, क्योंकि यह सुरक्षित नहीं है.
Cloud rewards app review 2022
इसके रिव्यु से पता चलता है कि cloudreward.in app नकली और scam है क्योंकि इस साइट पर कोई कानूनी विवरण (जैसे – owner, payment proof, social media और अधिक) का उल्लेख नहीं किया गया है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस प्रकार के थर्ड-पार्टी ईयरिंग ऐप पर अपना समय और अपना पैसा बर्बाद न करें.
Genuine Paise kamane wala apps 2022
दोस्तों घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2022 में आपको बहुत सारे मिल जायेंगे जिनके मदद से आप आसानी से पैसे काम सकते हैं. यहाँ कुछ इस प्रकार के earning apps उपलब्ध है जैसे – Refer & earn, Video देख कर पैसे कमाने वाला ऐप, गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप, invest कर के पैसे कमाने वाला ऐप, bitcoin कमाने वाला ऐप, in सभी ऐप के बारे में जानने के लिए आपको दिए गये लिंक पर क्लिक करना होगा.
Connect With Us on WhatsApp | Click Here |
Connect With us on Telegram | Click Here |
Join Our YouTube Channel | Click Here |
Connect With us on Instagram | Click Here |
Disclaimer – यह जानकारी केवल शिक्षा की दृष्टी से लिखा गया है और हमारा मकसद लोगो तक सही जानकारी पहुचना हैं. यहाँ हम किसी वेबसाइट को प्रमोट या उनको नीचा दिखने की कोशिश नही कर रहे हैं.
आशा करते है आपको ये जानकारी जरुर पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कर सकते हैं. ताकि उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके और ऐसे ही App Review के लिए hindisoftonic.in को फॉलो करते रहे.