
How To Obtain New Cobra Guardian Backpack Skin For Free In Free Fire:- Garena Free Fire के Developers रोजाना कुछ नया नया Events को Game में लाते रहते हैं. तभी डेली कुछ Mb का अपडेट होता रहता हैं. अपडेट करने के बाद कुछ नया देखने को मिलता है, जिससे पता चलता है कि Game कितना रोमांचक बनता जा रहा हैं.
कुछ दिन पहले Garena के Developers ने ‘Project Cobra’ Calendar का खुलासा किया था. और पहले से ही कार्यक्रम चल रहे है. वहां कई Free पुरस्कार जैसे Skin, Backpack, Bundle और बहुत कुछ था जो players को दिए जा रहे है.
इस Article में आपको Free फ्री में बिना किसी पैसे दिए Free में नए Cobra Guardian Backpack Skin को प्राप्त करने के लिए एक तरीका बताया गया हैं.
Garena Free Fire OB26 Project Cobra Update Download: free fire news Hindi Softonic
How To Get New Cobra Guardian Backpack Skin For Free In Free Fire
Players Check-In Reward जे रूप में नए अनन्य Cobra Theme वाली Backpack Skins के बारे में Claim किया है.
Project Cobra का ये Event 21 फरवरी से स्टार्ट हुआ हैं और 5 मार्च को खत्म होगा. और Project Cobra Check-In Event के Reward को पाने के लिए Players को 7 दिनों तक Login करना होगा. जिससे उनके पास सभीगिफ्ट को पाने के लिए अधिक समय मौजूद हैं.
Log In 1 Day – Bounty Token Play Card (7 Days)
Log In 3 Days – Pet Food.
Log In 5 Days – X500 Universal Fragment.
Log In 7 Days – Cobra Guardian
Obtain New Cobra Guardian Backpack Skin कैसे प्राप्त करें
Free Fire में Players को Manually Rewards कलेक्ट करने होंगे इसके लिए निचे मैंने Steps को दिया है, तो आप Steps को जरुर पढ़े.
- सबसे पहले Event (Calendar) Icon और Project Cobra 27/2 और Tap करें. उसके बाद Cobra Check-In Select करें.
- उसके बाद Claim बटन दबा कर Rewards को प्राप्त करें.
इसके अलावा, Free Fire में कई ऐसे अन्य Events है जो प्लेयर्स को Free में Gift Claim करने की Permission देता हैं. Cobra Coins को जमा करके Cobra Bundle को Redeem किया जा सकता हैं.
उसी समय खिलाड़ी सिर्फ 27th February और 28 February के बिच Login करके नया Shirou भी प्राप्त कर सकते हैं.
Free fire cobra update setting OB26 project | How to set new free fire setting after cobra update