new name of google webmaster tools:- दोस्तों, हर बार की भाती एक बार फिर से गूगल का नया बदलाव सामने आगया है, गूगल 11 November को अपना blog अपडेट किया और एक नए algorithm के साथ सामने आ चुका हैं.
दोस्तों गूगल ने अब google webmaster tools को GoodBye बोल दिया है और Google search Central को Hello बोला है. तो आइये जानते है क्यों हुआ ऐसा गूगल webmasters को क्यों Goodbye बोला गया हैं. इससे पहले जान लेते है google वेबमास्टर टूल्स का नया नाम क्या है.
Google वेबमास्टर टूल्स का नया नाम क्या है – what is the new name of google webmaster tools?
Google के blog से पता चला की अब Google Webmasters Central से Google Search Central में बदल दिया गया है. लेकिन काम अभी भी वही है. थोड़ा बहुत changes जरुर हुए हैं. गूगल ने अपने blog में बताया की , हमारा लक्ष्य अभी भी वही है. हमारा उद्देश्य लोगों को Google खोज पर अपनी वेबसाइट की दृश्यता में सुधार करने में मदद करना है। यह परिवर्तन अगले कुछ दिनों में अधिकांश प्लेटफार्मों पर होगा.
History behind Google Webmasters – Google वेबमास्टर्स के पीछे का इतिहास
1993 में webmasters का उपयोग हुआ था. ऐसे Merriam-Webster ने दावा करते हुए बताया. ये वेबमास्टर पहले का नाम है जब Google अस्तित्व में भी नही था. अब बात है की webmaster एक पूरा शब्द होते जा रहा है और किताबों में भी इसका कम उपयोग देखने को मिल रहा हैं यानी इसका उपयोग तेज गिरावट में है.
जब अलग अलग अनुभवी यूजर से पूछा गया तो, पाया गया की बहुत ही कम web यूजर अपने आप को webmasters के रूप में जानते हैं. आज कल यूजर अपने आप को Search Engine Optimizer (SEO), online marketer, blogger, web developer, या site owner के नाम से जानने लगे है .
ये सब भी कारण है गूगल के नए Google webmaster को Google Search Central में बदलने की . एक नए नाम और नए पहचान के साथ.
अगर आपको Hello Google Search Central और Goodbye webmaster tools के बारे में जानना है तो आप Google के personal blog से पता कर सकते है.
- jio call recording app kya hai jio call recording app download 2020
- Photo p.com app Download Apk in Hindi- free online photo editor app for android
- www.djnadia.com app क्या है www.djnadia.com app Download कैसे करें
- Kushal mangal app क्या हैं और इसे Download कैसे करें
आशा है आपको ये जानकारी जरुर समझ आ गई होगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. और hindisoftonic.in को आसानी से फॉलो कर सकते हैं.