
Moogold से Free Fire में Diamonds Top Up Kaise Kare:- Free Fire मोबाइल प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पोपुलर बैटल Royale में से एक हैं. और इसने अभी तक अपना नाम दुनिया भर में स्थाई कर लिया हैं. साथ में Free Fire खेलने वाले Players भी Esport में पोपुलर हो गया हैं. जिसमे Sports अवार्ड 2020 में वर्ष का गेम शामिल हैं.
Garena Free Fire के Developers ने Costume और और Cosmetic Items को लाया हैं. जो उयोकर्ता को कुछ हद तक देखने योग्य तत्वों को कस्टमाइज और बढ़ाते हैं.
Diamond Free Fire के अपना Currency है जिससे Players नए नए Costume और Guns Skin और Garena Pass खरीदते हैं.
और Diamond खरीदने के लिए Players को अपना Real Paisa लगाना पड़ता हैं. और Diamond Topup करना होगा हैं. हम आपको बताएं की Free Fire में Topup कैसे करें. निचे पढियें.
Moogold से Free Fire में Diamonds Top Up Kaise Kare
Table of Contents
दोस्तों, जैसा की आपको पता हैं कि Free Fire में Diamond करने के लिए Free Fire Top Up Centre हैं जैसे Gameskharido, Codashop और भी हैं. लेकिन आज आप जानेंगे की Moogold Se Diamonds Top Up Kaise Kare तो चलिए पूरा पढ़ते हैं.
How To Top-Up Diamonds From Moogold In Free Fire?
Moogold एक ऐसा वेबसाइट हैं जिसे Players Free Fire में Top करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह Free Fire Topup Centre की तरह ही हैं. इसमें Players अपने Id की मदद से तुरंत Diamond खरीद सकते हैं. Moogold से Diamond कैसे खरीदे या Top up करें. निचे पढ़े.
How To Top-Up Diamonds From Moogold In Free Fire – मूगोल्ड से Topup कैसे करें.
Moogold एक ऐसा वेबसाइट हैं जिसे Players Free Fire में Top करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह Free Fire Topup Centre की तरह ही हैं. इसमें Players अपने Id की मदद से तुरंत Diamond खरीद सकते हैं. Moogold से Diamond कैसे खरीदे या Top-Up करें. और निचे पढ़े.
- सबसे पहले Moogold के वेबसाइट पर जाए. लिंक फोलो का सकते है.
- उसके बाद आपको Hot Items में Free Fire दिखेगा. उसपर क्लिक करें.
- आपको Dimond Choose करना हैं. यहाँ 100% Bonus भी मिलेगा. [ Diamond पर क्लिक करने के बाद आपको उसके हिसाब से पैसे दिखेगा.]
- इसके बाद आपको अपने Free Fire Id डालना हैं. और Add To Cart पर क्लिक करना हैं.
- Add To Cart पर क्लिक करने के बाद Payment कर देना हैं. कुछ समय बाद आपका Moogold से खरीदा हुआ Diamond Bonus के साथ जुड़ जायेगा.