
आज के इस पोस्ट में आपको IFHRMS नामक ऑनलाइन portal में login करने और उससे जुड़ी जानकारी को बताऊंगा. तो आप इस Hindisoftonic के IFHRMS Login वाले जानकारी को जरुर पढ़े.
तमिलनाडु सरकार द्वारा अलग अलग स्कीम में IFHRMS भी हैं. IFHRMS का मतलब, “एकीकृत वित्तीय (Integrated Financial ) और मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (Human Resources Management System.)”. तो इस पोस्ट के मध्यम से आपको .karuvoolam.tn.gov.in में वेबसाइट पर login करने की full details दिया गया हैं. तो आप जरुर पढ़े.
IFHRMS Login : How to login into IFHRMS Tamil Nadu?
Table of Contents
IFHRMS Login करने एक लिए आपको निचे दिए गए steps को ध्यानपूर्वक पढ़ना है ताकि आपको IFHRMS लॉगिन करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो सकें.
1. सबसे पहले ” https://www.karuvoolam.tn.gov.in ” पर जाए.
2. और Home के बगल में Log in Option मिलेगा उसर क्लिक करें.
3 उसके बाद आपको IFHRMS Login BOX दिखेगा. जैसा इमेज में हैं.
4. उसेक बाद IFHRMS user IDडालें.
5. और password भरें.
6. दिए गए sign in button पर tap करें.
तो आपने समझा की आप कैसे karuvoolam.tn.gov.in परI FHRMS लॉगिन कर सकते हैं.
ध्यान दीजिये : – यदि आप login नही कर पा रहे है तो आपको Helpline number से संपर्क कर सकते हैं. यदि आपpassword खो गए है तो आप Forget password कर सकते हैं. आइये आगे जानकारी पढ़े.
IFHRMS Details
- Name – IFHRMS
- IFHRMS Full Form – Integrated Finance and Human Resources Management System
- Official website – https://www.karuvoolam.tn.gov.in/
- Authority – Finance Department , Government of Tamil Nadu
- Department – Department of Treasuries and Accounts
IFHRMS Login Index : Karuvoolam .tn.gov.in Tamil Nadu
- Karuvoolam IFHRMS login home page
- IFHRMS TMS page
IFHRMS TMS Login करने के लिए steps को पढ़े.
- सबसे पहले ” http://e-sr.tn.gov.in/TAD-EUSS007/index.php” खोले.
- उसके बाद user ID और password डालें.
- और अंत में , login TMS account पर क्लिक करें.
IFHRMS departments की जानकारी
- Treasuries & Accounts (कोषागार और लेखा)
- Local Fund Audit (लोकल फंड ऑडिट)
- Small Savings (छोटी बचत)
- Pension (पेंशन)
- Co-Operative Audit (को-ऑपरेटिव ऑडिट)
- Government Data Center (को-ऑपरेटिव ऑडिट)
- Chief Auditor of Statutory Boards (सांविधिक बोर्डों के मुख्य लेखा परीक्षक)
IFHRMS Pay Slip:- How to download pay slip from IFHRMS portal?
IFHRMS Payslip Details
- Employee Name
- Employee Number
- Post
- Office Name
- GPF Number and CPS Number
- Pay Details including Duty Pay, Dearness allowance, House rent allowance, Medical Allowance, Gross amount and net pay credited.
हम आशा करते है की आप ये IFHRMS लॉगिनकरने की जानकारी जरुर पसंद आएगा. तो आप इस पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करें. ताकि जरुरतमन्द लोगो को इसका लाभ मिल सकें.