NFSA (National Food Security Act) के तहत सभी राशन कार्ड वाले लोग विभिन्न सरकारी योजना का लाभ उठाते है. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Food & Public Distribution) ने एक नई योजना शुरू क हैं. और इस योजना का नाम “One Nation One Ration Card” है. इस योजना के लिए सरका ने एक मोबाइल एप्लिकेशन को release किया हैं. जो Mera Ration App है. गरीबी रेखा से नीचे के सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है. इसे अपने मोबाइल डिवाइस में mera ration card app डाउनलोड करें.
Mera ration card app क्या है
Mera ration app एक सरकारी योजनाओ से जुडी एप्लीकेशन हैं. जिसे National Informatics Centre, FCA Division द्वारा publish किया गया हैं. और यह productivity category के अंतर्गत आती हैं.
Mera ration card app 15 मार्च 2021 को download के लिए गूगल playstore पर उपलब्ध करा दिया गया हैं. और लाखो लोग द्वारा download भी किया जा चूका हैं. इसका new version 3.2 हैं जो आम तौर पर अपडेट होते रहते हैं.
One Nation One Ration Card App Download Link
IMPDS Portal पर One Nation one Ration Card को ऑनलाइन भी देखा जा सकता हैं. साथ में मेर राशन ऐप की मदद से आप अपने राशन की लेनदेन स्थिति की जाँच कर सकते हैं. Year और Month का चयन करे और राशन कार्ड के माध्यम से जानें कि आपके पास क्या है. यदि कोई आपके कार्ड से राशन ले रहा है तो आपको ऐसे में उसकी भी जानकारी प्राप्त होगी.
Name of the Department | Ministry of Consumer Affairs |
Scheme | One Nation One Ration Card |
Category | Mobile Application |
Name of Android App | Mera Ration App |
Developed & Offered by | National Informatic Centre (NIC) |
Date of Release | 15 March 2021 |
Size of the Mera Ration Card App | 29 MB |
Current Available Version | 3.2 |
Android Required | 4.1 and Above |
Official Website | impds.nic.in |
Contact Email | central.aepds@nic.in |
Mera Ration App Download Link | play.google.com/store/apps/details? id=com.nic.onenationonecard&hl=en_GB |
Mera Ration App Download link for Android and iOS
मेरा राशन अप्प Download करने के लिए निचे के steps को ध्यान में रखना होगा.
1. सबसे पहले Google playstore में जाना है.
2. उसके बाद “mera ration app ” सर्च करना हैं.
3. और अब आपको National Informatics Centre, FCA Division द्वारा publish किये ऐप को select कर install करना हैं.
4. अब मेरा राशन ऐप open करे और Registration Button पर क्लिक करें.
5. इसमें आपको State & District select करना हैं.
6. उसके बाद राशन कार्ड की details भरना हैं.
7. तब आप अपने ration card का status को देख सकते हैं.
Mera Ration App Download Apk
Mera Ration App Apk Download करने के लिए आपको स्टेप को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने mobile browser को खोले.
2. उसके बाद mera ration Apk download सर्च करें.
3. पहले आने वाली वेबसाइट पर क्लिक करें. या दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
4. mere ration Apk download करने के बाद install करें.
5. और अब unknow source >> allow करें.
6. कुछ समय में आप ration card app इंस्टाल हो जाएगा.
तो आशा करते है आपको ये जानकारी जरुर पसंद आया होता तो आप इस पोस्ट को अपन दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि उनको भी इसकी जानकारी मिले. और latest hindi में जानकारी के लिए hindi softonic को फॉलो करें.
मेरा मोबाइल कौन सा है? कैसे पता करें: इसकी जानकारी यहाँ से पढ़े या गूगल से