दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी हमारे वेबसाइट Hindisoftonic में. आज के इस article की मदद से आप pubg mobile damage chart के बारे में जानेंगे. वो भी Hindi में. अगर आप pubg खेलते है तो ये जरुर जानना चाहिए की pubg mobile weapons damage kitne होते है. अगर आपको pubg mobile weapons damage के बारे में नही पता होगा तो आप जरुर अपने मैच में हार रहे होंगे.
लेकिन आज के इस pubg mobile damage chart को देख कर आपको pubg mobile या pubg mobile lite में हार का सामना नही करना पड़ेगा. और आप इन सभी high damage weapons की मदद से बन्दे को जल्दी knockout कर पाएंगे. देर न करिए निचे के सभी pubg damage chart tips and tricks को पढ़े.
लेकिन उससे पहले क्या आपको पता है की pubg mobile या pubg lite में कितने weapons है. शायद पूरा नही पता होगा. इसलिए पहले ये आप जान लीजिये की pubg weapons कितने है.
Pubg Mobile Weapon List
1 Ammunition
2 Assault Rifles
3 Designated Marksman Rifles
4 Rifles
5 Submachine Guns
6 Sniper Rifles
7 Light Machine Guns
8 Shotguns
9 Bows
10 Pistols
11 Throwables
12 Melee Weapons
13. flare gun
ऊपर में आपको pubg mobile weapons के लिस्ट के बारे में बताया गया है और आपको अब पता चल भी गया होगा की pubg mobile में कितने सारे weapons है.
Pubg Mobile Damage Chart 2020
अब बात करते है उन सभी weapons damage chart की . यहाँ आपको निचे आपको इमेज और अलग अलग category में pubg mobile damage chart लिस्ट के बारे में बताया गया हैं. तो चलिए फिर देखते है.
Note:- एक बात Bluehole की तरह से इन सभी weapons का accurate damage value नही बताया हैं. ये सभी वेबसाइट pubg mobile से और अपने अनुमान और अलग अलग top website से जानकरी लेकर शेयर किये हुए हैं. लेकिन निचे आप को Pubg mobile damage chart दिया गया है, उसको अलग अलग वेबसाइट से research करके जानकारी साझा किया गया हैं.
PUBG Assault Rifles Damage
जहाँ तक बात करे PUBG Assault Rifles(AR) की ये संख्या में 10 है लेकिन मैंने एक वेबसाइट को देखा तो 11 Assault Rifles दिए गये थे. वो PUBG Assault Rifles, Beryl M762 और Beryl M762/zh है वैसे दोनों एक ही जैसे काम करते हैं दोनों की damage भी एक सामान है. आइये अब देखते है PUBG Assault Rifles damage chart को.
PUBG Assault Rifles List
- SCAR-L
- M16A4
- Groza
- AKM
- AUG A3
- M416
- QBZ95
- Beryl M762
- Mk47 Mutant
- G36C
- Beryl M762/zh
इस लिस्ट के साथ आपको सिर्फ pubg mobile damage ही नही बल्कि आपको Fire Rate, Reload Duration, Spawn Rate, Avg. Accuracy, Avg. Kill Distance के बारे में जानकारी मिल जाती है. अब अब चलिए PUBG Shotguns list के बारे में बात करते है.
Which gun is better in PUBG mobile in Hindi AKM या M762
PUBG Shotguns Damage
दोस्तों pubg mobile में Shotguns की संख्या 5 है, और ये शॉटगन की damage लगभग 22 से 26 तक की ही होती है. लेकिन अगर आप close रेंज में इसका इस्तेमाल करेगे तो आप भी अच्छे damage के साथ kill कर पाएंगे. PUBG Shotguns damage chart में इसके Fire Rate, Reload Duration, Spawn Rate, Avg. Accuracy, Avg. Kill Distance भी जान सकते हैं.
PUBG Shotguns list
- S1897
- S686
- S12K
- Sawed-off
- DBS
- Bows
PUBG Designated Marksman Rifles Damage
PUBG Designated Marksman Rifles list
- SKS
- Mk14 EBR
- Mini 14
- SLR
- QBU
- VSS Vintorez
PUBG Submachine Guns Damage
PUBG Submachine Guns list
- Micro UZI
- UMP45
- Tommy Gun
- Vector
- PP-19 Bizon
- MP5K
PUBG Sniper Rifles Damage
PUBG में Sniper Rifles की संख्या 5 हैं और इनकी damage बहुत ही ज्यादा होती है. और ये pubg best gun में से हैं.
PUBG Sniper Rifles list
- AWM
- M24
- Karabiner 98 Kurz
- Winchester Model 1894
- Mosin Nagant
PUBG Light Machine Guns Damage
PUBG Light Machine Guns list
PUBG Pistols Damage
PUBG Pistols list
- P1911
- P92
- 9mm
- R1895
- P18C
- R45
- Flare Gun
- Skorpion
- Deagle
Crossbow List
Crossbow एक बहुत ही अच्छी weapons है यह short to medium ranged weapons है. इससे अगर आप enemy के head shot देते है तो enemy एक बार में मर सकता हैं.
Melee Weapons list in pubg
- Sickle – ये बहुत ही काम की वस्तु है मतलब pubg mobile weapons हैं. इससे आप close range के enemy दो तिन फटके में मार सकते हैं. pubg mobile इस weapons का damage 60 है और ये level के अनुसार बढ़ता रहता हैं.
- Machete – ये बिलकुल sickle की तरह ही काम करा है. इसकी damage और ढंग दोनों सामान हैं.
- Crowbar – ये crowbar थोडा खतरनाक लगता है इसकी भी damage sickle और machete से लगभग सामान ही हैं.
- Pan – pan जिसको हमलोग अपने भाषा में तावा के नाम से भी जानते हैं. और इसकी pubg mobile melee weapons melee में सबसे जायदा हैं. और तगड़ा भी.
- PUBG Mobile update 7.3 New Vehicle Balance, C4 weapons
- Pubg Mobile lite 0.17.0 Update News Hindi 2020
Flare Gun Weapon
अब बात करे flare gun की तो ये कोई damage वाली gun नही है. इससे आप अपने लिए ड्राप माँगा सकते है लेकिन अगर आपने इसको किसी enemy पर मार दिया तो वो जरुर मर जायेगा. और इसमें सिर्फ एक ही गोली लगती हैं.
Throwables list in Pubg
ये भी pubg के weapons ही है लेकिन इनमे damage जैसे कोई बात नही ये एक weapons है जो सिर्फ एक बार अच्छे से गिरने के बाद अंत जरुर कर सकते हैं.
Smoke Grenade – smoke grenades बहुत ही अच्छा और हेल्पफुल throwable weapons में से एक हैं. ये पोटाशियम क्लोरट और लाक्टोज को मिला कर बनाया जाता है. और ये हवा में मिलकर smoke में बन जाती है. जो की players को कवर के लिए बहुत ही बेहतर साबित हो गया है.
Frag Grenade- frag grenade भी एक बहुत ही बेहतर pubg weapons है इसका इस्तेमाल लगभग सभी gamer use करते हैं. और Frag Grenade, pubg weapons damage भी अच्छी हैं
Stun Grenade – ये बिलकुल frag grenade की तरह देखने में लगता है लेकिन ये flash smoke करता है सिर्फ कुछ second के लिए आपके आँखों को ब्लाइंड यानी अँधा कर सकता हैं. और stun grenade कई रासायनिक और धातुकर्म गुणों वाला एक Grenade हैं.
Molotov Cocktail – यह देखने में शराब की बोतल की तरह होता है लेकिन इसमें से आग निकलता है इसके गिरने के बाद कुछ जगह को ये जलने लगता है. ऐसे में enemy के पास जाते है वो जल सकता हैं. इसके जलन से सिर्फ 10% बचने की सम्भावना बचती है वो तब जब आप हेल्थ करते हुए उसमे से बाहर आजाते हैं.
Sticky Bomb – यह एक बम है यह देखने में ईट के जैसा ही दीखता हैं. कंपोजिट -4 प्लास्टिक विस्फोटक की एक ईंट चार M112 demolition blocks से बनी होती है, जो एक डेटोनेटर से टकराती है।
C4 – ये बिलकुल स्टिकी बम की तरह होता है इसमें कंपोजिट -4 प्लास्टिक की ईंट चार M112 demolition blocks से बना है जो एक डेटोनेटर से जुड़ा होता है।
- Top Popular Chinese Apps Alternatives 2020 In Hindi
- Google Chinese Apps Playstore से क्यों remove किया
- Rules of Survival kya hai Netease Game Revew in Hindi में जाने
तो दोस्तों आपको भी पता चल ही गया होगा की pubg mobile या pubg lite weapons damage कितने है. और ये हमारी कोशिश आपको Pubg mobile damage chart Weapons Hindi me बताने का था वो पूरा हुआ होगा. तो इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ इससे शेयर करे और हमें comment में बताये की आपको किस चीज कर बारे में जानना है. याह pubg mobile question answer की series start होने वाला हैं.