Virus Total kya hai Virus Total kaise kaam karta hai:- दोस्तों आज हम आप सभी को ऐसे wordpress theme virus checker के बारे में बताएँगे जिनके मदद से आप अपने wordpress website Theme को check कर सकते हैं. आपको इस वेबसाइट की मदद से पता चल जायेगा की आपके wordpress Theme में virus है या नहीं। हम जिस वेबसाइट Tools की बात कर रहें उसका नाम virus Total है। आप यहाँ जानेगे की वायरस टोटल क्या है, और यह काम कैसे करता हैं. तो चलिए जानलेते है virustotal Theme ,url , और malware online scanner के बारे में।
Virus Total kya hai
Virus Total एक वेबसाइट हैं इसको Spanish security company Hispasec Sistemas के द्वारा create किया गया हैं. यह एक प्रकार की Internet security, file और URL analyzer website हैं. वायरस Total को जून २००४ में launch किया गया था.
Virus Total को सितंबर 2012 में Google Inc. द्वारा अधिग्रहित किया गया था। इसका Headquarters Dublin, Ireland में हैं. इसके General manager Bernardo क्विंटेरो हैं. और इसके मालिक /ownwer Chronicle Security (24 January 2018) हैं .
Virus Total की मदद से आप आसानी से wordpress Theme के zip file को upload कर virus का पता लगा सकते हैं. आप websites के url, domain, ip address , और file Hash की मदद से वायरस का पता लगा सकते हैं.
VirusTotal कैसे काम करता हैं
Virus Total एक ऑनलाइन सेवा है जो antivirus engines और website scanners का उपयोग करके viruses, worms, trojans और अन्य प्रकार की malicious content का पता लगाने में सक्षम फ़ाइलों और URL को analize करता हैं.

इसका उपयोग करने के लिए आपको VirusTotal वेबसाइट पर जाना हैं और फिर वहा आपको तीन option मिलेंगे जैसे FILE, URL और SEARCH.
#1 . FILE वाले में आप अपने wordpress Theme के zip file को अपलोड कर के वायरस चेक कर सकते हैं. ये काम आपको अपने wordpress में Theme upload करने से पहले ही करना होगा.
#2. URL वाले में आप अपने वेबसाइट या उसके url को सर्च कर सकते है जिससे पता चल जाता है की आपके वेबसाइट में वायरस है या नहीं।
#3. SEARCH वाले option में आपको ये 4 option लिखा हुआ मिलेगा url, domain, ip address , और file Hash आप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं.
निचे इमेज में दिखाए गए है और आपको इस वेबसाइट के वायरस को भी स्कैन करके दिखाया गया हैं. वैसे आप भी कर सकते है.

आशा ही दोस्तों आप सभी को ये पोस्ट और जानकारी साथ में वेबसाइट भी जरूर पसंद आएगी। और इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सरल है. तो आप अपने वर्डप्रेस में किसी भी थीम को अपलोड करने से पहले एक बार जरूर virus Total वेबसाइट की उपयोग करले. और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को ” Virus Total kya hai aur VirusTotal kaise kam करता हैं” जरूर शेयर करे.
इसे पढ़े.